
'मेरे लिए शर्म की बात है... मणिपुर में मेरे ही सुरक्षा काफिले पर हमला हुआ', बोले CM बीरेन सिंह
AajTak
मणिपुर में हाल ही में मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते पर हमला हुआ था. इसको लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए शर्म की बात है कि मेरे ही राज्य में मेरे सुरक्षा काफिले पर हमला हुआ. इसका मुझे बहुत बुरा लगता है.
मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, उसके बावजूद बीते एक साल से हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. हाल ही में सीएम एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर भी हमला हुआ था. जब आजतक की टीम ने सीएम से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए शर्म की बात है कि मेरे ही राज्य में मेरे सुरक्षा काफिले पर हमला हुआ. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का बुरा लगता है.
तीन मई 2023 को मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की शुरुआत हुई थी. बड़ी संख्या में कुकी और मैतेई समाज के निर्दोष लोग हिंसा का शिकार हुए. हालांकि ज्यादातर इलाकों में स्थिति अब सामान्य हो चुकी है, लेकिन छोटी-मोटी हिंसक घटनाएं अभी भी हो रहीहैं. हाल ही में असम सीमा से लगते हुए जिरिबाम इलाके में गोलीबारी की घटनाएं हुई और कई परिवार वहां से पलायन करने पर मजबूर हो गए. घटना का जायजा लेने के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह जाने की तैयारी करने लगे तो उनसे पहले पहुंचने वाले उनके सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर हमला हुआ. हमले की तस्वीर पूरे देश ने देखी.
मणिपुर के VIP इलाके में हिंसा, सचिवालय के सामने घर को आग के हवाले किया
सीएम बोले- स्थिति गंभीर थी, अब कुछ सुधार हुआ है
जिस राज्य के मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले पर ही घात लगाकर आतंकी हमला हो जाए, ऐसे में उस सरकार द्वारा राज्य में शांति बहाली के तमाम दावों पर सवाल खड़े हो गए. एक साल बाद आजतक की टीम फिर मणिपुर के ग्राउंड जीरो पर है. स्थिति को लेकर के आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा ने जब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "पिछले साल से मणिपुर में जो हो रहा है शुरू में स्थिति बेहद गंभीर थी, लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने के बाद अब कुछ सुधार हुआ है. हालांकि इस पर तुरंत रोक लगाने में समय लगेगा जिसके लिए राजनीतिक संवाद जरूरी है. फायरिंग की घटनाएं काफी रुक गई थीं, लेकिन अचानक कुछ जगहों पर छोटी-छोटी हिंसा हो रही है."

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










