
मुमताज ने कहा, 'सिर्फ अपनी गलती से नहीं डूबा राजेश खन्ना का करियर डायरेक्टर्स चमचे बन गए थे...'
AajTak
अपने समय के ग्रेट एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं मुमताज को ऑडियंस राजेश खन्ना के साथ पर्दे पर देखना बहुत पसंद करती थी. सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत आइकॉनिक थी. अब मुमताज ने एक नए इंटरव्यू में राजेश खन्ना के करियर और उनके करियर के गिरते दौर को लेकर बात की है.
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज करीब 30 साल से किसी फिल्म में नहीं नजर आईं. राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे आइकॉनिक बॉलीवुड स्टार्स के साथ पर्दे पर नजर आ चुकीं मुमताज आखिरी बार 1990 में आई फिल्म 'आंधियां' में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं.
अपने समय के ग्रेट एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं मुमताज को ऑडियंस राजेश खन्ना के साथ पर्दे पर देखना बहुत पसंद करती थी. सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत आइकॉनिक थी. अब मुमताज ने एक नए इंटरव्यू में राजेश खन्ना के करियर और उनके करियर के गिरते दौर को लेकर बात की है.
राजेश खन्ना का करियर खुद की वजह से नहीं ढला रेडिफ सबात करते हुए मुमताज ने कहा, 'हम स्टार्स जो कुछ भी होते हैं, आपके प्यार की वजह से होते हैं. आपके प्यार के बिना, हम कुछ भी नहीं हैं. ये पूरी तरह राजेश खन्ना की गलती नहीं थी. मुझे याद है उन्हें एक फिनोमिना के तौर पर पहचाना जाता था. मेरा बंगला, उनके बंगले के बहुत पास था. मैंने बड़े नामी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को उनके सामने चमचा बने देखा है. उनकी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू पूरी रात होस्ट बनी रहती थीं. वो सुबह 3 बजे तक ड्रिंक्स और खाना सर्व करती रहती थीं. मैंने शम्मी कपूर के घर में भी इसी तरह के पूरी रात लंबे सेशन देखे हैं. वो मेहमानों को एंटरटेन करने के लिए बहुत खर्च करते थे.'
डायरेक्टर्स करते थे चमचागिरी मुमताज ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि शम्मी कपूर ने खुद को ढीला छोड़ दिया था और तय कर लिया था कि जैसे को चाहते हैं, वैसे जियेंगे. लेकिन उनको इस बात का क्रेडिट मिलना चाहिए कि जब वो सेट पर आते थे तो बहुत मेहनत करते थे. राजेश खन्ना के लिए भी यही बात कही जा सकती है.' बता दें, मुमताज ने एक वक्त शम्मी कपूर को डेट भी किया था.
डायरेक्टर्स की 'चमचागिरी' की आलोचना करते हुए मुमताज ने, इस बात के लिए 'हीरामंडी' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की तारीफ की कि वो सभी से एक जरूरी दूरी बनाकर रखते हैं. उन्होंने कहा, 'वो अपना काम करते हैं, अपने एक्टर्स को सम्मान से ट्रीट करते हैं और घर चले जाते हैं. आप एक्टर्स को पेमेंट करते हैं; तो आपको उनकी चमचागिरी करने की क्या जरूरत है?'
मुमताज से ये भी पूछा गया कि क्या वो जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाली हैं? तो उन्होंने कहा, 'मुझे मेरी कहानी लिखने के लिए बड़ी रकम ऑफर हुई है. मैं ये तब करूंगी जब इसके लिए रेडी होउंगी. मैं एक्टिंग में कमबैक कर भी लूं, लेकिन कुछ ऐसा होना चाहिए जो मेरे लायक हो. मैं वो फिल्में देखती हूं जो आजकल बन रही हैं. उनमें मेरे लिए कुछ भी नहीं है. मैं मां या भाभी के रोल क्यों करूंगी? मैंने हमेशा वही किया है जो मुझे जीवन में करना था. मुमताज ने कहा कि वो 'हीरामंडी' डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












