
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, ढाई साल से चल रहा था फरार
ABP News
यूपी के गोंडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ढाई साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को भगा ले जाने वाले शख्स से बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. ढाई साल से फरार चल रहे 50 हजार के इस इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हिस्ट्रीशीटर भारत सिंह पर हत्या, डकैती, जानलेवा हमला करने जैसे करीब 16 मुकदमें दर्ज हैं. हत्या के एक मामले में वो पिछले ढाई साल से फरार चल रहा था. 50 हजार का इनाम था घोषितपुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस कुर्की की कार्रवाई भी कर चुकी थी लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. एसपी ने भारत सिंह पर 50 हजार का इनाम घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए तरबगंज पुलिस और स्वाट टीम को लगाया था. पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर भारत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.More Related News
