
मालदीव में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से कुछ दूर गिरा था चीन का अनियंत्रित रॉकेट, वॉर्नर ने सुनाई आपबीती
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मालदीव का रुख किया. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा रखी है. भारत में कोरोना के कहर के कारण ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला लिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मालदीव का रुख किया. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा रखी है. भारत में कोरोना के कहर के कारण ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला लिया है. फ्लाइट बैन के कारण डेविड वॉर्नर समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव में ही हैं और इस दौरान उनके साथ बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, हाल ही में चीन का अनियंत्रित रॉकेट हिंद महासागर में मालदीव के पास गिरा था. इस बेकाबू रॉकेट को देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी घबरा गए थे. रॉकेट जहां गिरा, वहीं से कुछ दूरी पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टॉफ मौजूद थे. डेविड वॉर्नर सहित कई खिलाड़ियों ने उस रॉकेट के गिरने की आवाज सुनी थी और उन्हें ऐसा लगा था, जैसे कि कोई भयंकर धमाका हुआ हो.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












