
'माफी मांगे नीतीश कुमार', महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर बवाल, जायरा वसीम बोलीं- ये अपमान है
AajTak
जायरा वसीम ने बिहार सीएम नीतीश कुमार के एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की घटना पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने इसे महिला की गरिमा का अपमान बताते हुए बिना शर्त माफी की मांग की है.
दंगल फिल्म फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जायरा ने उनसे माफी की मांग की है. नीतीश कुमार पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक महिला चिकित्सक के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की. जायरा ने कहा कि वो इस घटना से बहुत गुस्से में हैं.
जायरा हुईं नाराज
जायरा पोस्ट में इस इंसीडेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि किसी महिला की गरिमा और इज्जत कोई खिलौना नहीं है, जिससे सार्वजनिक मंच पर इस तरह का व्यवहार किया जाए.
जायरा वसीम ने X पर लिखा, “किसी महिला की गरिमा और शालीनता कोई चीज नहीं है जिससे खेला जाए, खासकर सार्वजनिक मंच पर. एक मुस्लिम महिला होने के नाते, किसी दूसरी महिला का नकाब इतनी आसानी से खींचते देखना, और वो भी मुस्कुराते हुए, बहुत गुस्सा दिलाने वाला था.” उन्होंने आगे लिखा, “सत्ता किसी की सीमाएं तोड़ने की इजाजत नहीं देती. नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.”
क्या है मामला?
ये मामला पटना का है, जहां एक कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त आयुष डॉक्टर को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा था. जब नुसरत परवीन नाम की डॉक्टर, जो हिजाब पहने हुए थीं, मंच पर आईं, तो कथित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हैरानी जताते हुए कहा, “ये क्या है?” इसके बाद उन्होंने मंच से झुककर उनका हिजाब नीचे खींच दिया. ये घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











