
मानसून सत्र पर इंडिया ब्लॉक की 19 जुलाई को ऑनलाइन बैठक, TMC ने शामिल होने पर भरी हामी... AAP का तय नहीं
AajTak
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी या वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी के मीटिंग में ऑनलाइन भाग लेने की उम्मीद है. लोकसभा चुनावों के बाद से यह टीएमसी की इंडिया ब्लॉक की किसी बैठक में पहली भागीदारी है.
संसद के आगामी मानसून सत्र के लिए अपनी रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस इस शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाली है. कांग्रेस ने आगामी बैठक, जो पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली थी, को ऑफलाइन से ऑनलाइन कर दिया है ताकि विपक्षी नेताओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
यह घटनाक्रम कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा अल्प सूचना पर दिल्ली आने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद सामने आया है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, इंडिया ब्लॉक के लगभग सभी प्रमुख नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है. इसमें अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) और एम के स्टालिन (डीएमके) जैसे नेता शामिल हैं, जिन्होंने पहले कहा था कि वे इतने कम समय में दिल्ली नहीं आ सकते.
यह भी पढ़ें: एंटी डोपिंग से लेकर टैक्स कानून तक.... मानसून सत्र में मोदी सरकार ला सकती है ये 8 नए बिल
सूत्रों की मानें तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी या वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी के मीटिंग में ऑनलाइन भाग लेने की उम्मीद है. लोकसभा चुनावों के बाद से यह टीएमसी की इंडिया ब्लॉक की किसी बैठक में पहली भागीदारी है. पार्टी इससे पहले संसद सत्र के दौरान होने वाली बैठकों से दूर रही थी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की भागीदारी को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एअर इंडिया प्लेन क्रैश तक... मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाया प्लान
सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस नेताओं ने संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आम आदमी पार्टी इस बैठक में शामिल होगी या नहीं. शनिवार की बैठक मानसून सत्र के लिए एकजुट मोर्चा तैयार करने पर केंद्रित होगी. बिहार की स्थिति, खासकर विशेष जांच रिपोर्ट और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर मुख्य चर्चा होने की उम्मीद है. कांग्रेस की योजना डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे पर बीजेपी को घेरने की है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








