
मां के कहने पर Ankita Lokhande-Vicky Jain ने दोबारा की शादी, Smart Jodi में हुई मराठी वेडिंग
AajTak
टीवी रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी तो आप देख ही रहे होंगे. प्यार और खुशियों की फीलिंग्स के साथ बना ये शो देख आपके मन में भी अपने पार्टनर के लिए प्यार उमड़ा होगा. यही तो इस शो का खास बात है जो ऑडियंस इससे कनेक्ट कर पा रहे हैं.
टीवी रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में न्यूलीवेड कपल अंकिता लोखंडे-विक्की जैन पार्टिसेपेट कर रहे हैं. इस शो के जरिए ही लोगों को उनके प्यार और रिश्ते की खूबसूरती नजर आ रही है. अंकिता के फैंस को अपकमिंग एपिसोड में बड़ा तोहफा मिलने वाला है.
More Related News

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












