
महीनों की तैयारी, 24 घंटे में पाक एक्टर से छिन गया बॉलीवुड में काम करने का मौका
AajTak
दान्याल ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में मिले यशराज बैनर्स के इस खास अवसर से चूक जाने के ऊपर विस्तार से बताया. दान्याल कहते हैं- 'प्रोडक्शन के साथ काम शुरू करने से दो हफ्ते पहले भारत-पाकिस्तान में अस्थिरता का माहौल बन गया था, शायद उरी अटैक हुआ था. मुझे याद है कि वे ये लॉन्च करने वाले थे कि दान्याल यशराज की अगली खोज है. उस दिन दोपहर 12 बजे प्रेस रिलीज का शेड्यूल था फिर उन्होंने कहा कि शाम को करेंगे.'
बॉलीवुड एक ऐसा मंच है जिसने भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देश के कलाकारों को पहचान दी है. कई पाकिस्तानी एक्टर्स हिंदी सिनेमा में नजर आ चुके हैं और भारतीयों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर ने भी बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. अली के ही नक्शेकदम पर उनके भाई दान्याल जफर भी हिंदी सिनेमा में सफर शुरू करने वाले थे. लेकिन किस्मत ने दान्याल को धोखा दे दिया और दान्याल ने यशराज मूवीज में काम करने मौका गंवा दिया. आइए जानें क्या था पूरा किस्सा. दान्याल ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में मिले यशराज बैनर्स के इस खास अवसर से चूक जाने के ऊपर विस्तार से बताया. दान्याल कहते हैं- 'प्रोडक्शन के साथ काम शुरू करने से दो हफ्ते पहले भारत-पाकिस्तान में अस्थिरता का माहौल बन गया था, शायद उरी अटैक हुआ था. मुझे याद है कि वे ये लॉन्च करने वाले थे कि दान्याल यशराज की अगली खोज है. उस दिन दोपहर 12 बजे प्रेस रिलीज का शेड्यूल था फिर उन्होंने कहा कि शाम को करेंगे.'More Related News













