
महिला के फ्लैट में अचानक आया मकान मालिक, कहा- मैं तुम्हारे फोटो देखे हैं..बढ़ा दिया रेंट
AajTak
रोमी के इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. वह मूलत: पोलैंड की रहने वाली हैं. उनका मकान मालिक उनके फ्लैट पर आता है, दरअसल उसने महिला के इंटीमेट फोटो इंटरनेट पर देख लिए थे. ये फोटो देखने के बाद वह किराया दोगुना कर देता है.
एक महिला जो पहले प्राइमरी स्कूल टीचर थीं, उनके फ्लैट में मकान मालिक पहुंचता है, फिर वह फ्लैट का रेंट डबल कर देता है. दरअसल, यह महिला एक वेबसाइट पर खासा पॉपुलर है, जहां वह अपने इंटीमेंट फोटो शेयर करती हैं. ये फोटो ही महिला के मकान मालिक ने ऑनलाइन देख लिए, जिसके बाद उसने किराया दोगुना कर दिया.
महिला का नाम रोमी चेस (Romi Chase) है. उनकी उम्र 29 साल है. वह अमेरिका के मियामी (फ्लोरिडा) मे एक फ्लैट में रह रही थीं. इस फ्लैट में वह एक साल तक रहीं लेकिन इसके बाद मकान मालिक ने किराया बढ़ा दिया.
पहले जहां वह एक महीने का करीब 1 लाख 75 हजार किराया दे रही थीं, वहीं इसे बढ़ाकर मकान मालिक ने 3 लाख 66 हजार से अधिक कर दिया. जिस फ्लैट में वह रह रही थीं, उसमें 4 बेडरूम थे.
फ्लैट देखने के बहाने आया था मकान मालिक रोमी बताती हैं, ' मकान मालिक पिछले साल नवम्बर में फ्लैट देखने के बहाने अचानक आया था, इस दौरान वह मुझे घूर रहा था. जब वह घर आया तो केवल वह मुझे ही देख रहा था, इस दौरान वह बोला, मुझे तुम्हारा मुझे इंस्टाग्राम अकाउंट मिल गया, मैंने वो भी सारे लिंक देखे हैं, जिस वेबसाइट के लिए तुम काम करती हो'.
मकान मालिक की बातें सुनकर रह गईं हैरान! ये सारी बातें सुनने के बाद रोमी हैरान रह गई थीं. उन्होंने 'ओके' कहकर जवाब दिया था. रोमी ने कहा कि मकान मालिक के अंदर एक अलग तरह का एटीट्यूड था. उन्होंने आगे बताया, ' मैं साफ तौर पर देख रही थी कि वह मेरे बारे में अपनी राय कायम कर चुका था. वह मुझे ही देख रहा था'. लेकिन रोमी ने कहा कि वो जो भी काम करती हैं, उन्हें उस पर गर्व है.
रोमी मूलत: पोलैंड की रहने वाली हैं. वह जिस वेबसाइट के लिए काम करती हैं, उससे उन्होंने पहली साल में 7 करोड़ 62 लाख से भी अधिक की कमाई की थी. उनके इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.

Google और Microsoft सहित कई कंपनियां पासवर्ड खत्म करने की राह पर हैं. इसकी जगह पर आपका मोबाइल फोन ही पासवर्ड की तरह काम करेगा. Password की जगह Passkey ले रहा है. वजह साफ है, हैकिंग के दौरान पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं. लेकिन Passkey को हैक नहीं किया जा सकता या मुश्किल से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे Password अब खत्म होने को है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.










