
'महाराज' रिव्यू: एक दिलचस्प कहानी से अन्याय करती है फिल्म, जयदीप ही हैं ठीक, जुनैद खान का डेब्यू है फीका
AajTak
फिल्म की राइटिंग बिल्कुल तितर-बितर हो तब भी कई बार एक्टर्स का काम आपका ध्यान बांधे रखता है. ‘महाराज’ की चौथी चूक यहीं पर है. महाराज जादूनाथ का रोल कर रहे जयदीप अहलावत ही थोड़ा ध्यान बांध पाते हैं, लेकिन राइटिंग ने उनके किरदार को भी चकमा दिया है.
आमिर खान के बेटे, जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ एक बहुत बड़ा सबक सिखाती है. सिनेमा देखे बिना कभी उसपर आपत्ति नहीं जतानी चाहिए… क्योंकि हो सकता है कंटेंट खुद में इतना अझेल हो कि ऑडियंस उसे सर्वाइव ही न कर पाए! लेकिन जब विवाद होगा तो सर्वाइव करने की हिम्मत बढ़ जाएगी, क्योंकि जिज्ञासा बढ़ जाएगी!
‘महाराज’ इस दौर के एवरेज फिल्म टाइम, ढाई घंटे से आधा घंटे छोटी फिल्म है. और अगर मात्र दो घंटे की फिल्म देखते हुए आपकी आंतें ऐंठने लगें तो यकीनन ये एक विशेष सिनेमाई हुनर का ही कमाल है!
केस की कहानी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘महाराज’ एक कोर्ट केस की कहानी है जिसने एक धर्मगुरु की पोल खोली थी, जो धर्म के नाम पर कई तरह की कुरीतियों को बढ़ावा दे रहा था. करसन दास एक समाज सुधारक और जर्नलिस्ट थे जिसने अपने आर्टिकल्स में धर्मगुरु जादूनाथ को एक्सपोज किया था. फिल्म में करसन दास का किरदार जुनैद ने निभाया है और महाराज कहे जाने वाले जादूनाथ के रोल में हैं जयदीप अहलावत.
शालिनी पांडे करसन की मंगेतर, किशोरी के रोल में हैं, जिसे जादूनाथ ‘चरणसेवा’ के लिए चुनते हैं. उसे गर्व होता है कि महाराज ने इतने भक्तों में से उसे ही चुना है. बचपन से महाराज की अंधभक्ति में पली किशोरी को ये समझ ही नहीं आता कि ‘चरणसेवा’ में ‘चरण’ सबसे गैरजरूरी शब्द है, और ये असल में सेवा नहीं, शोषण है!
करसन का दिल टूट जाता है और बचपन से सवाल पूछने की आदत के साथ बड़ा हुआ ये लड़का अब अपने ही संप्रदाय के धर्मगुरु पर सवाल उठाने लगता है. और इतना तो हमें आज की तारीख में भी पता है कि इस तरह के सवाल एग्जाम पास नहीं करवाते, बल्कि एग्जाम ही कैंसिल हो जाता है!
कहानी में एक ट्रेजेडी के बाद तो करसन के सवालों की धार और तीखी होती चली जाती है. उसके एक आर्टिकल के खिलाफ महाराज मानहानि का दावा ठोंक देते हैं और मामला कोर्ट चला जाता है. वहां जो कुछ होता है, वही कहानी का मुख्य ड्रामा है. इसी पूरी लड़ाई में महाराज की एक और विक्टिम लड़की, विराज (शरवरी वाघ) करसन की मदद करने प्रकट हो जाती है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












