
मन्नत-जीत का गोल गप्पा चैलेंज, कौन जीता कौन हारा? देखें सेट पर एक्टर्स की मस्ती
AajTak
सास बहू बेटियां की टीम स्टार प्लस के सीरियल 'दीवानियत' के सेट पर पहुंचा, जहां उन्होंने शो में मन्नत और जीत का किरदार निभा रहे एक्टर्स कृतिका और नवनीत के साथ एक दिन बिताया. दोनों एक्टर्स ने इसी बीच गोल गप्पे खाने का कॉम्पिटिशन भी किया.
आप सभी ने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' देखी ही होगी. फिल्म में आपको ये सीन भी याद होगा जब राज और तानी आपस में गोल-गप्पा चैलेंज करते हैं. उस सीन में दोनों को गोल गप्पे खाता देख सभी को खाने का मन भी कर गया होगा. आज फिर शायद आपको गोल गप्पे खाने का मन कर जाए, लेकिन इस बार तानी और राज नहीं बल्कि मन्नत और जीत आपका मन ललचा सकते हैं.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम स्टार प्लस के सीरियल 'दीवानियत' के सेट पर पहुंचा, जहां उन्होंने शो में मन्नत और जीत का किरदार निभा रहे एक्टर्स कृतिका और नवनीत के साथ एक दिन बिताया. दोनों एक्टर्स ने इसी बीच गोल गप्पे खाने का कॉम्पिटिशन भी किया. लेकिन दोनों में से कौन जीता, इसका फैसला कैसे हुआ हम आपको बताते हैं.
मन्नत और जीत का गोल गप्पा चैलेंज
सीरियल 'दीवानियत' के सेट पर मन्नत और जीत का किरदार निभा रहे एक्टर्स कृतिका और नवनीत ने एक दूसरे को गोल गप्पे खाने के लिए चैलेंज किया. दोनों एक्टर्स एकसाथ काफी मस्ती के मूड में दिखे. एक दूसरे की टांग खिचाई करने के साथ, दोनों ने अपनी दमदार कैमिस्ट्री भी दिखाई. इसी बीच दोनों ने अपने खाने के शौक के बारे में भी बात की. नवनीत ने बताया कि वो थोड़ा कम खाना पसंद करते हैं, तो वहीं कृतिका को खाना काफी पसंद है.
देखें दोनों का गोल गप्पा चैलेंज:
दोनों के बीच गोल गप्पे खाने का चैंलेज शुरू हुआ जिसमें नवनीत कृतिका से जीत गए थे. दोनों ने इस बीच काफी मस्ती भी की. कृतिका को गोल गप्पे खाना काफी पसंद है. उन्हें सेट पर खाने से ज्यादा गोल गप्पे किसी ठेली पर खाना पसंद है. इसी बीच दोनों एक्टर्स ने देश में गोल गप्पों को किन-किन नामों से जाना जाता है, वो नाम भी सभी को बताए. इस वाले चैलेंज में कृतिका नवनीत से जीत गई थीं, क्योंकि उन्होंने नवनीत के बताए गए नामों से ज्यादा नाम बताए थे. आखिरी में दोनों ने एक दूसरे को बची हुई गोल गप्पे की सब्जी खिलाई जिसमें नवनीत कृतिका को मस्ती में तंग करते नजर आए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











