
मछली पकड़ने के लिए नदी में फेंका जाल, फंस गई बाइक...बुलानी पड़ी पुलिस
AajTak
असम के बरपेटा जिले में (Barpeta Assam) स्थित बेकी नदी में एक मछुआरा मछली पकड़ने गया. उसके जाल में बाइक फंस गई. मछुआरे ने जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर नदी में बाइक कहां से आई.
असम के बरपेटा जिले (Barpeta Assam) के कलगछिया इलाके में बेकी नदी में मछली पकड़ने गए एक मछुआरे के जाल में मछली की जगह बाइक फंस गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बरपेटा जिले में बेकी नदी में हुसैन नाम का मछुआरा मछली पकड़ने गया था. नदी के किनारे पहुंचकर उसने नदी में जाल फेंका तो बाइक फंस गई. जब उसने ताकत लगाकर जाल खींचा तो जाल फट गया. इसके बाद नदी में उतरकर देखा तो पूरी कहानी समझ में आई. बेकी नदी में मछुआरे के जाल में बाइक फंसी थी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
मछुआरे हुसैन ने बताया कि वह नदी पर मछलियां पकड़ने का काम करता है. रोज की तरह वह मछली पकड़ रहा था, तभी आज यह घटना हो गई. बाइक मिलने के बारे में सूचना पुलिस को दे दी थी. वहीं पुलिस का कहना है कि बेकी नदी में मछुआरे को बाइक मिली है. नंबर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है कि आखिर नदी में बाइक कैसे पहुंची.
रिपोर्टः विकास शर्मा

महाराष्ट्र के ठाणे में तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने से सनसनी फैल गई. कल्याण के बारावे गांव से दो सगी बहनें और उनकी 13 साल की भांजी घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटीं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अहम सूचना के आधार पर पुलिस टीम को लखनऊ भेजा गया है, जहां लड़कियों की तलाश की जा रही है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिड-डे मील योजना से जुड़े हजारों रसोइया और सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर तूता मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. रसोइया संघ के अध्यक्ष के अनुसार, उन्हें मात्र 66 रुपये प्रतिदिन मानदेय मिलता है, जो उनके परिवार का खर्च चलाने के लिए अपर्याप्त है. ठंड के बावजूद वे 22 दिनों से धरना दे रहे हैं पर शासन के कोई प्रतिनिधि उनसे अब तक नहीं मिले हैं.

आठवीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने चार शंकराचार्य पीठों की स्थापना की. उद्देश्य था हिंदू धर्म और दर्शन को बचाना और आगे बढ़ाना. ऐसा हुआ भी. लेकिन पिछली एक सदी में कई और शंकराचार्य पीठ गढ़ ली गईं. इन पर बैठने वालों में कलह आम हुई. चुनावी लाभ, उत्तराधिकार का झगड़ा, राजनीतिक हस्तक्षेप, और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं ने इस पद को धार्मिक से ज्यादा राजनीतिक बना दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि केवल योजनाएं बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें लागू करने के लिए संसाधन और जिम्मेदारी तय करना जरूरी है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि प्रदूषण से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट दाखिल की गई है और विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. कोर्ट ने एमिकस क्यूरी से सरकार के हलफनामे की जांच करने को कहा है और आगे की सुनवाई में योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस करेगा.

यूपी सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. श्रावस्ती, आगरा और मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है. खासकर अतिक्रमण क्षेत्र में कड़ी निगरानी के साथ बुलडोजर कार्रवाई तेज हुई है. सरकार का यह कदम अवैध निर्माण रोकने और नियम कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

प्रयागराज में भारतीय वायुसेना के एक ट्रेनी माइक्रोलाइट विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान शहर के बीचों-बीच एक तालाब में गिर गया. यह दुर्घटना केपी कॉलेज के पीछे हुई, जिससे इलाके में काफी अफरातफरी मची. हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित निकाल लिए गए और उनकी जान बच गई. अधिकारी अभी इस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं.







