
मंडे टेस्ट में दमदार कमाई के साथ पास हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
AajTak
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' थिएटर्स में लगातार चर्चा में है. शुक्रवार को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही थिएटर्स में जनता को एंटरटेन करना शुरू कर दिया. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इसे लेकर कुछ विवाद भी सामने आए थे और विक्रांत मैसी भी अपने कुछ कमेंट्स के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे.
हालांकि, थिएटर्स में उनकी फिल्म पर इन सब बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस फिल्म की तारीफ की थी और ऐसा लगता है कि इस तारीफ का असर फिल्म के कलेक्शन पर हो रहा है.
मंडे टेस्ट में पास हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 1.41 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरुआत की. मगर दूसरे दिन फिल्म को जंप मिलना शुरू हुआ और इसने 6.71 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अपना पहला बॉक्स ऑफिस वीकेंड खत्म किया.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 'द साबरमती रिपोर्ट' ने सोमवार को 1.25 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है. इसे जोड़कर फिल्म ने 4 दिन में 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
बन सकती है हिट इसका सीधा मतलब है कि फिल्म का कलेक्शन लगभग उसी लेवल पर बरकरार है, जैसी इसे शुक्रवार को शुरुआत मिली थी. 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' के मेकर्स के लिए ये एक बड़ी खबर है. अब देखना ये है कि मंगलवार से फिल्म की परफॉरमेंस कैसी रहती है. अभी तक 'द साबरमती रिपोर्ट' उसी स्पीड से आगे बढ़ रही है, जिस स्पीड से विक्रांत की पिछली हिट '12वीं फेल' बढ़ी थी.
अगर फिल्म इसी तरह चलती रही और दूसरे वीकेंड में इसे अच्छा जंप मिला, तो ये बड़ा कमाल भी कर सकती है. 'पुष्पा 2' जैसी बड़ी फिल्म के आने से पहले 'द साबरमती रिपोर्ट' के पास सॉलिड कमाई करने का पूरा मौका है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












