
मंगेतर ने किया था PAK एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक, तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कब्र तक जाएगा साथ
AajTak
नवंबर 2016 में अचानक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ये वीडियो पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा का था, जहां उनके प्राइवेट मोमेंट्स कैप्चर थे. इस वीडियो को लीक करने वाला भी कोई और नहीं उनका उस वक्त का मंगेतर था. रिदा की मंगनी तो टूटी ही, साथ ही इस वीडियो ने रिदा की इमेज को भारी नुकसान पहुंचाया था.
लीक हुई प्राइवेट वीडियो से चर्चा में रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा इस्फहानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में पाक कॉमेडियन नादिर अली के पॉडकास्ट में बड़े खुलासे किए. पहली बार रिदा ने अपने लीक हुए वीडियो पर बात की. रिदा ने कहा कि उनके एक्स मंगेतर ने ये वीडियो लीक किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनकी इमेज को तार-तार किया गया था.
रिदा को नहीं मिला कोई काम नवंबर 2016 में अचानक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. ये वीडियो पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा का था. इसमें उनके प्राइवेट मोमेंट्स कैप्चर थे. इस वीडियो को लीक करने वाला कोई और नहीं उनका उस वक्त का मंगेतर था. इसकी वजह से रिदा की मंगनी तो टूटी ही, साथ ही इस वीडियो ने रिदा की इमेज को भारी नुकसान पहुंचाया था. रिदा को काम तक मिलना बंद हो गया था. लेकिन उन्होंने इस बारे में मीडिया में कभी कोई बयान नहीं दिया.
नादिर अली से पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा- मैं आपसे इस बारे में कह सकती हूं, क्योंकि मुझे लगता है आप लड़कियों की रिस्पेक्ट करते हैं. अगर आपके विश्वास के साथ ही खिलवाड़ किया जाए तो वो इंसानियत के खत्म होने जैसा है. मैं कहूंगी कि ये अल्लाह की मर्जी से ही होता है. जो आपको वक्त-वक्त पर दिखाता है कि किसका कैसा चेहरा है. कभी-कभी ये सजा सबके सामने और जल्दी दे दी जाती है क्योंकि अल्लाह नहीं चाहता कि कोई खास गुमराह हो.
मेरे भरोसे के साथ हुआ खिलवाड़
रिदा ने आगे कहा- खैर, मेरे भरोसे के साथ भी खेला गया. मैंने अपने पेरेंट्स को उससे शादी करने के लिए मनाया था. मेरा माइंडसेट ऐसा है कि मैं एक ही शख्स के साथ रहना चाहती हूं. जिससे प्यार करूं उसी से शादी. वो इतना अमीर नहीं था, उसने मुझे प्रपोज किया और मैं मान गई. हमारी सगाई के तीन महीने बाद उसने हमारी पिक्चर्स को ऑनलाइन लीक कर दिया. तब मैं यूएस में थी. लोगों ने मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की गुजारिश की लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि ये उसकी करनी थी. इसी के साथ मुझे जीना है, और कब्र में भी इसे ही साथ लेकर जाना है.
रिदा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा- लोग ऐसे मसलों को भूलते नहीं हैं. वो आपको आपके पास्ट में की हुई मिस्टेक के लिए हर पल कोसते रहते हैं. मुझे कई प्रोजेक्ट्स से भी निकाल दिया गया था. मैंने उसे कई एजेंसी के जरिए कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की क्योंकि मुझे आइडिया ही नहीं था, ये क्या हुआ और क्यों हुआ. उसने बहुत बुरा किया था. मैं अपने प्यार करने वालों के सामने शर्मिंदा हुई थी. जिन्होंने मेरे लिए कभी बुरा नहीं सोचा था, वो लोग कितने दुखी थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












