
भूपिंदर सिंह के निधन पर इमोशनल हुए अजय देवगन, बोले- उनकी आवाज लोगों को खुशी देती थी
AajTak
जाने माने गजल गायक और प्लेबेक सिंगर भूपिंदर सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. 'होके मजबूर मुझे' और 'हुजूर इस कदर' जैसे कई मशहूर गाने गा चुके भूपिंदर के निधन पर अब अजय देवगन ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बॉलीवुड के वेटरन सिंगर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) का 82 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. 'किसी नजर को तेरा', 'एक अकेला इस शहर में' और 'दिल ढूंढता है' जैसे कई यादगार गीत गा चुके भूपिंदर के निधन की खबर से उनके चाहने वाले शोक में हैं.
फिल्मों से लेकर अलग-अलग फील्ड से जुड़ी कई जानी मानी हस्तियों ने भूपिंदर के निधन पर शोक जताया है. अब बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर भूपिंदर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
इमोशनल हुए अजय
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भूपिंदर सिंह का एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर किया और लिखा, "भूपिंदर जी के निधन से गहरा दुख महसूस कर रहा हूं. उनकी आवाज लाखों लोगों को खुशी देती थी और उसमें एक अनोखापन था. उनके परिवार को सहानुभूति."
अपने पांच दशक से ज्यादा लम्बे करियर में भूपिंदर सिंह ने कई यादगार गानों को अपनी जादुई आवाज से सजाया. 'होके मजबूर मुझे' 'बिताई रैना' 'दिल ढूंढता है' 'करोगे याद तो' जैसे उनके कई सदाबहार गाने बेहद पॉपुलर हैं. अपने करियर में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ गाने गाए जिनमें लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), आशा भोंसले, मोहम्मद रफी और आर डी बर्मन जैसे नाम शामिल हैं.
पत्नी के साथ भूपिंदर की जोड़ी थी बहुत पॉपुलर













