
भारत-पाक मैच और पहला सोमवार... दोनों के आगे डटी रही 'जवान', सबसे तेज पहुंची 300 करोड़ पार!
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने पहले वीकेंड तो थिएटर्स में जमकर कमाई की. लेकिन मंडे को इसका असली टेस्ट होना था. चौथे दिन 'जवान' के बॉक्स ऑफिस सफर में पहला वर्किंग डे आया. ऊपर से इसी दिन भारत-पाकिस्तान का मैच भी था. क्या 'जवान' की कमाई पर इसका असर पड़ा? आइए बताते हैं.
शाहरुख खान के फैन्स के लिए दिवाली सीजन थोड़ा जल्दी शुरू हो गया है. किंग खान की नई फिल्म 'जवान' थिएटर्स में धमाका लेकर आई है. पहली बार एकदम इंटेंस मास अवतार में नजर आ रहे शाहरुख को पर्दे पर देखना, लोगों के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस साबित हो रहा है. थिएटर्स में जनता सीटियां मारते, हूटिंग करते नहीं थक रही. इस पर्दाफाड़ एंटरटेनमेंट को जीने में जनता का इंटरेस्ट इतना तगड़ा है कि थिएटर्स में जनता की लाइनें लग गईं.
शाहरुख के इस विस्फोटक क्रेज का असर 'जवान' की कमाई को बहुत तगड़ा बना रहा है. गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ कमाई शुरू कर दी. 'जवान' बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लेकर आने वाली फिल्म बनकर थिएटर्स में छा गई.पहले वीकेंड में 'जवान' ने ऐसा कलेक्शन कर डाला जो शाहरुख के बड़े से बड़े सपोर्टर को भी हैरान कर गया. लेकिन फिल्म का असली टेस्ट मंडे को होना था.
ऊपर से सोमवार को ही क्रिकेट के बड़े इवेंट्स में से एक, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच भी था. सब जानते हैं कि ये भारत वर्सेज पाकिस्तान का क्रिकेट मैच अपने आप में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसा होता है. लेकिन इन दो बड़े ब्रेकर पार करके, 'जवान' ने चौथे दिन भी जोरदार कमाई की.
मंडे टेस्ट में पास हुई 'जवान' रविवार को 'जवान' ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई वाला दिन दर्ज किया. चौथे दिन शाहरुख की फिल्म ने भारत में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. 'जवान' के हिंदी वर्जन ने रविवार को 71 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की जो एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.
इस धुआंधार कमाई के बाद पहले वर्किंग डे में फिल्म की कमाई कम होनी ही थी. लेकिन शाहरुख के क्रेज ने पांचवें दिन भी फिल्म को संभाले रखा. ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि अपने पहले सोमवार को 'जवान' ने 30 से 32 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. रविवार तक 286 करोड़ रुपये कमा चुकी 'जवान' का नेट कलेक्शन अब 5 दिन में 316 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. शाहरुख की फिल्म पर पांचवें दिन 'भारत-पाकिस्तान मैच का भी बड़ा असर पड़ा वरना इसकी कमाई 40 करोड़ तक जा सकती थी.
'जवान' के रास्ते में आया क्रिकेट गुरुवार को रिलीज हुई 'जवान', शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक वर्किंग डे देख चुकी है. इस दिन फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. लेकिन सोमवार को भारत-पाक मैच की वजह से फिल्म की कमाई कम हुई. सैकनिल्क के अनुसार, शुक्रवार को जहां मॉर्निंग शोज में 'जवान' (नॉर्मल हिंदी वर्जन) की ऑक्यूपेंसी 18% थी, वहीं दोपहर के शोज में 31% रही. इसकी तुलना में सोमवार को सुबह-दोपहर में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 17% और 27% थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











