
'भगवान गोली नहीं चलवाना...' जब जयदीप अहलावत और कमल हासन को न्यूयॉर्क पुलिस ने घेरा, फिर...
AajTak
जयदीप अहलावत ने कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' से जुड़ा डराने वाला किस्सा सुनाया, जब उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस ने घेर लिया था. वो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसके दौरान पुलिस को उनकी टीम पर शक हुआ. जयदीप को डर था कि पुलिस उनपर गोलियां ना चला दे.
एक्टर जयदीप अहलावत बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उनका काम ऑडियंस को बेहद पसंद आता है. जयदीप के पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स फैंस को काफी पसंद आए हैं. लेकिन एक फिल्म में काम करते समय उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. वो शूटिंग के दौरान पुलिस से घिर गए थे जिसे देखकर एक्टर को काफी डर महसूस हुआ.
जब जयदीप अहलावत को पुलिस ने घेरा
हाल ही में जयदीप ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक किस्से का जिक्र किया जब उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस ने घेर लिया था. वो उस दौरान कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' में काम कर रहे थे. जयदीप ने बताया कि न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें हर तरफ से घेर लिया था और वो उनकी टीम पर गोली चलाने वाले थे. एक्टर ने बताया, 'हम न्यूयॉर्क में कमल हासन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म विश्वरूपम शूट कर रहे थे. न्यू जर्सी और मैनहैटन के बीच के ब्रिज पर एक सीन का शूट था.'
'मैं गाड़ी चला रहा था और मेरे साथ राहुल बोस बैठे थे. पीछे कैमरामैन और कमल (हासन) जी सीन शूट कर रहे थे. हमारी गाड़ी के आगे-पीछे गाड़ियों का काफिला चल रहा था. वो सभी बड़ी गैंगस्टर लुक एसयूवी थीं जिसमें काले शीशे लगे हुए थे. हम ब्रिज पर टोल देकर चलने लगे. ऐसी सूचना मिली की गाड़ी को धीरे-धीरे चलाना है. हम लोगों का काफिला ब्रिज पर अलग ही नजर आ रहा था और उस वक्त न्यू ईयर का टाइम भी चल रहा था.'
कमल हासन की फिल्म शूटिंग के दौरान हुआ किस्सा
जयदीप ने आगे बताया कि फिल्म के डायरेक्टर कमल हासन सीन से उतने खुश नहीं थे. वो एक और टेक लेना चाहते थे जिसके लिए वो दोबारा ब्रिज की शुरुआत से चलने के लिए निकल पड़े. लेकिन वो और उनका गाड़ियों का काफिला जैसे ही टोल बूथ पर पहुंचा, उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस ने घेर लिया. जयदीप ने बताया, 'हमारे आसपास अचानक से फिल्मी स्टाइल में न्यूयॉर्क पुलिस आकर खड़ी हो गई. उनका हाथ अपनी बंदूक पर था और वो हमें कह रहे थे कि खिड़की नीचे करो, अपने हाथ ऊपर. इस दौरान मेरे हाथ गाड़ी के स्टीयरिंग पर थे.'













