
ब्रिटेन की नाबालिग लड़कियों को किस तरह शिकार बना रहे पाकिस्तानी Grooming Gangs? देखें ब्लैक & व्हाइट
AajTak
ब्रिटेन की छोटी-छोटी लड़कियों पाकिस्तान के Grooming Gangs अपना शिकार बना रहे हैं. Grooming Gangs पाकिस्तान के लोगों के वो गिरोह हैं, जो ब्रिटेन की गरीब लड़कियों को बहला-फुसलाकर या ड्रग्स की लत लगाकर उनका यौन शोषण करते हैं. दुनिया इन लड़कियों के खुलेआम हो रहे यौन शोषण पर चुप बैठी है. देखें ब्लैक & व्हाइट.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का त्योहार मनाने वाले यहूदियों पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें बारह लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावरों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया जबकि एक गंभीर हालत में है. हमले ने पूरे शहर और देश को हिला दिया है. इसे एक बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंदी बीच पर हनुका त्यौहार के दौरान दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें कईं लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और संदिग्धों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. घटना में कई परिवार डर के मारे छिपे और भागे. पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी उस समय बीच पर मौजूद थे और वे सुरक्षित हैं.

इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है, जो संगठन में हथियार निर्माण का जिम्मा संभालता था और पहले ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख रह चुका था. इजरायल के मुताबिक, राद साद 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था और युद्धविराम के बावजूद हमास को दोबारा मजबूत करने में जुटा था.

अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शनिवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना फाइनल एग्जाम के दौरान हुई, जिसके बाद कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आसपास के इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.









