बॉलीवुड में मचने वाली है खलबली! 'बाहुबली' प्रभास के बाद धूम मचाने आ रहे ये साउथ सितारे
AajTak
प्रभास के बाद साउथ के बाकी स्टार्स की भी निकल पड़ी है. इन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए बॉलीवुड मेकर्स की लाइन लगी है. प्रभास ने तो बॉलीवुड डेब्यू कर धमाल भी मचा दिया. अब बारी है साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाकी सितारों की. जो आपको जल्द ही किसी हिंदी फिल्म में काम करते दिखेंगे
साउथ सिनेमा का स्टेटस बीते सालों में बॉलीवुड से भी बड़ा हो गया है. यहां के सितारे पैन इंडिया स्टार्स कहलाने लगे हैं. जिनका जलवा देश विदेश में छाया हुआ है. बाहुबली फेम प्रभास ने इसकी शुरुआत की. प्रभास की इस फिल्म ने ऐसा कमाल किया कि रीजनल सिनेमा का दायरा बढ़ गया. प्रभास के बाद साउथ के बाकी स्टार्स की भी निकल पड़ी है.
इन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए बॉलीवुड मेकर्स की लाइन लगी है. प्रभास ने तो बॉलीवुड डेब्यू कर धमाल भी मचा दिया. अब बारी है साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाकी सितारों की. जो आपको जल्द ही किसी हिंदी फिल्म में काम करते दिखेंगे.













