बेलारूस में रूस-यूक्रेन की वार्ता जारी, बातचीत हुई फेल तो युद्ध होगा बेलगाम!
AajTak
Russia-Ukraine News: रूस और यूक्रेन में जारी भीषण जंग का आज पांचवां दिन है. बेलारूस में दोनों देश बातचीत की मेज पर आमने-सामने आगए हैं. हम आपको बता दें कि रूसी सेना लगातार यूक्रेन में अंदर तक घुसती चली आ रही है लेकिन यूक्रेन के फौजी भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं. हालांकि आज बमबारी और आग के गुबार की तस्वीर कम आई है क्योंकि बेलारुस में इस वक्त यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत चल रही है. सवाल ये है कि क्या इस बातचीत में कोई हल निकलेगा या फिर अगर बातचीत बेनतीजा रही तो आगे विश्वयुद्ध का खौफनाक दरवाजा खुलेगा. देखिए.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.