
बेटी पलक तिवारी से मिले राजा चौधरी, बोले- अच्छी मां साबित हुईं श्वेता
AajTak
श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, तब वह केवल 19 साल की थीं. साल 1998 में दोनों ने कुछ समय डेट करने के बाद शादी रचाई ली थी. पर साल 2007 में श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और वह उनसे अलग हो गई थीं. बेटी की फुल कस्टडी श्वेता को मिली थी. एक सिंगल मदर होते हुए श्वेता ने पलक की परवरिश बहुत अच्छी तरह की.
More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












