
बिहारः छपरा में हुई शादी में दिखा ‘रामायण’ का सीन, वरमाला के बाद दूल्हे ने हाथ जोड़ा फिर तोड़ा धनुष
ABP News
सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में साधारण तरीके से एक बारात आई थी. यहां शादी से पहले सतयुग के तौर पर दूल्हे को धनुष तोड़ने के लिए कहा गया. दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाया. इसके बाद दूल्हे को धनुष तोड़ने के लिए बुलाया गया.
छपराः जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में हुई एक शादी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस शादी सामरोह के एक सीन का जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसे एक धारावाहिक ‘रामायण’ का याद करने लगे. यहां दूल्हा ने ना सिर्फ शादी की बल्कि इससे पहले उसने प्रभु राम की तरह धनुष भी तोड़ा. यह सीन देखकर लोग रामायण में सीता के स्वयंवर के सीन को याद करने लगे. इस सीन को देखकर लोग अनोखी शादी की चर्चा कर रहे हैं. बताया जाता है कि सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में साधारण तरीके से एक बारात आई थी. यहां शादी से पहले सतयुग के तौर पर दूल्हे को धनुष तोड़ने के लिए कहा गया. स्टेज पर पहुंचते ही दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाया. इसके बाद दूल्हे को धनुष तोड़ने के लिए बुलाया गया.More Related News
