
बिना इंटरनेट, बिना किताब बच्चों की पढ़ाई, Anand Mahindra बोले -Bravo Janhvi!
AajTak
आनंद महिंद्रा ने शनिवार को ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर जाहन्वी माहेश्वरी कनोड़िया (Janhvi Maheshwari Kanoria) की स्टोरी शेयर की है. जाहन्वी गरीब और वंचित तबकों के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के काम में लगी हैं.
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर कभी फनी मीम शेयर करते हैं, तो कभी किसी बेहद टैलेंटेड व्यक्ति का वीडियो. लेकिन शनिवार को उन्होंने जाहन्वी माहेश्वरी कनोड़िया की स्टोरी शेयर की, जो दुनियाभर में उन बच्चों को शिक्षित करने के लिए काम करती हैं जिनके पास ना इंटरनेट है और ना ही किताबें... A special feeling to see a friend’s daughter—who I have known since she was a toddler—make an impact on the world. Bravo Janhvi! https://t.co/MxGmi0VhBj
More Related News













