
'बिग बॉस 19' से कटा अभिषेक बजाज का पत्ता, फैंस के निशाने पर आए प्रणित मोरे
AajTak
इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' में डबल एविक्शन हुआ जिसमें अभिषेक बजाज का सफर खत्म हुआ. उनके जाने से सोशल मीडिया पर फैंस बिल्कुल खुश नहीं दिखे. उनके निशाने पर प्रणित मोरे आ गए हैं.
एक्टर अभिषेक बजाज पिछले ढाई महीने से बिग बॉस हाउस में मौजूद थे. वो जिस तरह से अपना खेल दिखा रहे थे, उससे हर कोई काफी इंप्रेस था. लेकिन इस संडे जब उनका सफर शो से खत्म हुआ, तब हर कोई इमोशनल हो गया. हर घरवाले को लगा कि अभिषेक का जाना सही नहीं था.
अभिषेक बजाज का शॉकिंग एविक्शन
दरअसल, संडे के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान ने प्रणित मोरे को एक स्पेशल पावर दी थी कि वो घर में किसी को भी एलिमिनेट होने से बचा सकते हैं. प्रणित के फैसले से पहले सलमान ने उन्हें समझाया भी था कि वो ये फैसला इस सोच को भी ध्यान में रखकर लें जिसने शो में सबसे ज्यादा योगदान दिया.
प्रणित ने अभिषेक और अशनूर में से अशनूर को चुना, जिसके बाद अभिषेक का सफर खत्म हुआ. हालांकि घर में मौजूद गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट ने प्रणित के फैसले को सही नहीं ठहराया. उन्होंने कहा कि अभिषेक शो में रहना डिजर्व करते थे. एक्टर के जाने की खबर से अशनूर का बुरा हाल हुआ. घर में लगभग सभी लोग रोते नजर आए.
अभिषेक ने ढाई महीने में बिग बॉस से अपना तगड़ा फैनडम खड़ा कर लिया था. उनके लिए जनता भर-भरकर सपोर्ट कर रही थी. ऐसे में उनका अचानक शो से चले जाना कई लोगों के लिए एक धक्के की तरह था. सोशल मीडिया पर फैंस उनके सपोर्ट में भारी संख्या में उतर आए. X (पहले ट्विटर) पर अनबीटेबल अभिषेक बजाज के नाम का हैशटैग ट्रेंड हुआ. साथ ही फैंस ने प्रणित मोरे को भी जमकर फटकार लगाई.
फैंस के निशाने पर आए प्रणित मोरे













