
बिग बॉस 16 की मंडली में पड़ी फूट, अब्दू रोजिक-MC Stan के बीच आई दरार, सिंगर बोले- सब खत्म
AajTak
बिग बॉस शो में मंडली के अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और साजिद खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शो के दौरान मंडली की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं. लेकिन बिग बॉस खत्म होने के साथ मंडली के बीच के प्यार का भी अंत हो गया है. अब्दू रोजिक और शो के विनर एमसी स्टैन की लड़ाई हो गई है.
ऑल इज नॉट वेल! जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 16 की मंडली की. खबरे हैं कि बिग बॉस की अटूट मंडली के बीच दरार पड़ गई है. अब्दू रोजिक और शो के विनर एमसी स्टैन की लड़ाई हो गई है. अब्दू का कहना है कि एमसी स्टैन उनके बारे में मीडिया में झूठी खबरें फैला रहे हैं. आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
एमसी स्टैन से टूटी अब्दू की दोस्ती
बिग बॉस शो में मंडली के अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और साजिद खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शो के दौरान मंडली की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं. लेकिन बिग बॉस खत्म होने के साथ लगता है कि मंडली के बीच के प्यार का भी अंत हो गया है.
शो के बाद से अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन की लड़ाई को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन अब अब्दू ने ही रैपर के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जो उनकी लड़ाई को कंफर्म कर रहा है. अब्दू का कहना है कि एमसी स्टैन ने मीडिया में कहा कि अब्दू उन्हें उनके नए सॉन्ग 'प्यार' पर रील बनाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे. लेकिन अब्दू का कहना है कि उन्होंने कभी भी स्टैन से उनके गाने को प्रमोट करने की रिक्वेस्ट नहीं की.
#AbduRozik - Stan cuts my call and switches off my phone as if i call him to promote my songs or project. Abdu supported him while his tough times in #BB16 and now stan just ignores ! Abdu exposing fake friendship by Stan. Don't feel sad abdu ❤️ #BiggBosspic.twitter.com/HmhVjFdEc1

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











