
बिगड़ते रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए सेक्स लाइफ से लिया ब्रेक! फिर क्या हुआ? Kourtney Kardashian ने बताया
AajTak
हाल ही में एक इंटरव्यू में कॉर्टनी ने मंगेतर ट्रैविस बारकर संग अपनी सेक्स लाइफ को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों ही चीजों से उनके रिलेशनशिप में सुधार आया है.
रियलिटी टीवी स्टार कॉर्टनी कर्दाशियां (Kourtney Kardashian) सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. यह सभी बहनों में सबसे बड़ी हैं. यह क्रिस जेनर और रॉबर्ट कर्दाशियां की बेटी हैं. साल 2021 अक्टूबर को अमेरिकन म्यूजीशियन ट्रैविस बारकर ने कॉर्टनी को प्रपोज किया था. प्रपोजल के कुछ ही समय बाद दोनों के रिलेशनशिप में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. ट्रैविस के दो बच्चे हैं. लैंडन 18 साल, अलाबामा 16 साल. दोनों ही बच्चे ट्रैविस की एक्स शाना मोकलर से हैं. वहीं, कॉर्टनी के तीन बच्चे हैं. मेस 12 साल, पेनेलोप 9 साल और रीन 7 साल. तीनों ही बच्चे कॉर्टनी के एक्स स्कॉट डिस्सिक से हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












