
बाबा बागेश्वर पर बनी फिल्म तो हीरो बनेंगे संजय दत्त? बोले- महाराज खुद सुपरस्टार हैं...
AajTak
संजय दत्त ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और महाराज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मध्य प्रदेश में हो रही हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए. जहां वो बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए.
संजय ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो इस यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और महाराज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.
हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने संजय
संजय के पिता सुनील दत्त भी एक ऐसी ही यात्रा का हिस्सा रहे थे, पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए संजय भी हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने. संजय ने बातचीत में सभी को ये भरोसा भी दिलाया कि इस यात्रा को वो यहीं तक सीमित नहीं रहने देंगे, इसे वो मुंबई तक लेकर जाएंगे.
संजय ने कहा- इस यात्रा से बहुत जागरूकता आने वाली है क्योंकि महाराज जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. लोगों से जुड़ रहे हैं, एक मैसेज दे रहे हैं. मैं इनके साथ हमेशा जुड़कर रहूंगा. ये कुछ अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इतनी जनता इनसे जुड़ी है. इसलिए हम सब इनके साथ जुड़े हैं. ये सभी काम ये अपने दिल से करते हैं, ये मैंने देखा है. ये गरीबों से मिलते हैं, उनका ख्याल रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है जो मैंने बहुत कम देखा है.
धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











