
बाबा बागेश्वर पर बनी फिल्म तो हीरो बनेंगे संजय दत्त? बोले- महाराज खुद सुपरस्टार हैं...
AajTak
संजय दत्त ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और महाराज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मध्य प्रदेश में हो रही हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए. जहां वो बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए.
संजय ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो इस यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और महाराज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.
हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने संजय
संजय के पिता सुनील दत्त भी एक ऐसी ही यात्रा का हिस्सा रहे थे, पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए संजय भी हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने. संजय ने बातचीत में सभी को ये भरोसा भी दिलाया कि इस यात्रा को वो यहीं तक सीमित नहीं रहने देंगे, इसे वो मुंबई तक लेकर जाएंगे.
संजय ने कहा- इस यात्रा से बहुत जागरूकता आने वाली है क्योंकि महाराज जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. लोगों से जुड़ रहे हैं, एक मैसेज दे रहे हैं. मैं इनके साथ हमेशा जुड़कर रहूंगा. ये कुछ अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इतनी जनता इनसे जुड़ी है. इसलिए हम सब इनके साथ जुड़े हैं. ये सभी काम ये अपने दिल से करते हैं, ये मैंने देखा है. ये गरीबों से मिलते हैं, उनका ख्याल रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है जो मैंने बहुत कम देखा है.
धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












