
बाइडेन पहले नहीं... अमेरिका के सियासी इतिहास में पहले भी हो चुकी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी छोड़ने की घटना
AajTak
साल 1968 में, राष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने उम्मीदवारी से पीछे हटने का फैसला करके सबको चौंका दिया था. उन्होंने यह घोषणा वियतनाम युद्ध के बीच में की थी. 1968 में, जॉनसन ने महसूस किया कि वह पार्टी पर से अपना नियंत्रण खोते जा रहे हैं और पार्टी के भीतर ही चार विरोधी गुट बन रहे थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार देर रात (भारतीय समयानुसार) ये घोषणा करके अमेरिका ही नहीं बल्कि विश्व को भी चौंका दिया कि वह राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग कर रहे हैं. बाइडेन के इस बयान के सामने आने के बाद ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर सामने आने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है तो वहीं बाइडेन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है.
पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास पर नजर डालें तो सामने आता है कि यह पहली बार नहीं है कि पद पर रहते हुए किसी राष्ट्रपति ने दूसरी बार सत्ता में वापसी करने का विचार चुनाव कैंपेन के बीच ही त्याग दिया हो और खुद को इस रेस से बाहर कर लिया हो. रविवार को जिस तरह का फैसला जो बाइडेन ने लिया है, अमेरिका के सियासी इतिहास में ऐसी ही एक घटना साल 1968 में भी घट चुकी है.
राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने लिया था ऐसा फैसला साल 1968 में, राष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने उम्मीदवारी से पीछे हटने का फैसला करके सबको चौंका दिया था. उन्होंने यह घोषणा वियतनाम युद्ध के बीच में की थी. 1968 में, जॉनसन ने महसूस किया कि वह पार्टी पर से अपना नियंत्रण खोते जा रहे हैं और पार्टी के भीतर ही चार विरोधी गुट बन गए थे.
वियतनाम युद्ध पर अलग-अलग रुख उन कई मुद्दों में से एक था जिसने पार्टी को बांट दिया था, वहीं जॉनसन को युद्ध जीतने का भी कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. इसके अलावा वह पार्टी को एकजुट बनाए रखने में भी असमर्थ साबित हो रहे थे. इसके अलावा जॉनसन अपने गिरते स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित थे. वह यह भी मान कर चल रहे थे कि वह एक और कार्यकाल तक जीवित नहीं रह पाएंगे.
28 मार्च को, अपने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और राजनीतिक पकड़ के ढीली होने के अहसास के साथ राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने पर विचार किया और जोसेफ ए. कैलिफ़ानो जूनियर और हैरी मैकफरसन के साथ इस पर चर्चा की. इस मुलाकात के तीन दिन बाद जॉनसन खुद को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से अलग करने का ऐलान कर दिया.
रिचर्ड निक्सन बने थे अगले राष्ट्रपति इसके बाद उपराष्ट्रपति रहे Hubert Humphrey (ह्यूबर्ट हम्फ्री) को उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन रिपब्लिकन उम्मीदवार रिचर्ड निक्सन ने उन्हें हरा दिया और राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की. 5 नवंबर 1968 को, रिपब्लिकन उम्मीदवार रिचर्ड निक्सन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.

ईरान की राजधानी तेहरान में होने वाले विरोध प्रदर्शनों ने हालात को काफी गंभीर बना दिया है. जनता और सत्ता पक्ष के बीच भारी तनाव है जबकि अमेरिका भी लगातार दबाव बढ़ा रहा है. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर तगड़ा हमला किया है. वहीं, अरब सागर की ओर अमेरिकी युद्धपोत की मौजूदगी से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.

मिडिल ईस्ट में अमेरिका के बढ़ते सैन्य दबाव के बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि चीन ने ईरान को अब तक का सबसे बड़ा मिलिट्री एयरलिफ्ट भेजा है. 56 घंटों के भीतर चीन के 16 Y-20 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान ईरान पहुंचे. इसके अलावा HQ-9B एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली मिलने की भी चर्चा है जो लंबी दूरी तक दुश्मन के फाइटर जेट्स और मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम मानी जाती है. ऐसे में क्या क्या खुलकर ईरान के समर्थन में उतर गया बीजिंग?

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले पाकिस्तान पर दबाव और विरोध का स्तर बढ़ गया है. पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगे. वे आरोप लगाते हैं कि सेना जबरन गायब करने, फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल है.








