
बच्चे ने आंगनवाड़ी में मांगा चिकन फ्राई, अब सरकार करेगी मेन्यू का रिव्यू
AajTak
आंगनवाड़ी में उपमा खा-खाकर ऊब गए एक बच्चे ने बिरयानी और चिकन फ्राई देने की डिमांड की है. बच्चे का ये मासूम सवाल काफी वायरल हो रहा है. अब इस पर केरल की सरकार ने भी ध्यान दिया है और मेन्यू के रिव्यू की बात की है.
केरल के एक आंगनवाड़ी में छोटे बच्चे ने उपमा के बजाय बिरयानी और चिकन फ्राई की डिमांड कर दी. छोटे बच्चे का क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि राज्य सरकार की मंत्री की नजर भी आ गया. अब मंत्री आंगनवाड़ी के मेन्यू में बदलाव करने पर विचार कर रही हैं.
सोमवार को राज्य की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शंकु नाम के बच्चे का वीडियो साझा किया और कहा कि आंगनवाड़ी के खाने के मेन्यू की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चा मासूमियत से यह अनुरोध कर रहा था और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.
सरकार की मंत्री ने मेन्यू बदलने पर किया विचार शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी स्टाफ को शुभकामनाएं भेजते हुए मंत्री ने कहा कि शंकु के सुझाव को ध्यान में रखते हुए मेन्यू की समीक्षा होगी. उन्होंने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों को पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं.
ॉ
इस सुझाव के लिए बच्चे को दिया धन्यवाद मंत्री ने आगे कहा कि इस सरकार के तहत, आंगनवाड़ी में अंडा और दूध मुहैया करने की योजना सफलतापूर्वक लागू की गई है. महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से स्थानीय निकाय आंगनवाड़ियों में विविध प्रकार का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
बच्चे की मासूमियत कर देगी कायल वायरल वीडियो में, हेलमेट पहने हुए छोटा बच्चा मासूमियत से अपनी मां से कहता सुनाई दे रहा है कि मुझे आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय 'बिरयानी' और 'पोरिचा कोझी' (चिकन फ्राई) चाहिए. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की मां ने बताया कि जब शंकु घर पर बिरयानी खा रहा था, तभी उसने यह डिमांड की, जिसे उन्होंने रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. फिर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












