
बचपन में ही Shirtless होकर पोज देने वाला ये बच्चा वायरल, कौन है ये Bollywood स्टार?
AajTak
सोशल मीडिया पर एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है. लंबे बाल, गले में चेन, शर्टलेस मतलब बिना टी-शर्ट, बनियान के बस लोअर में खड़ा कैमरे की तरफ गौर से देखता एक बच्चा. सबसे बड़ी बात तो इस बच्चे का स्वैग है. जो बचपन में भी तस्वीर खिंचवाते वक्त टशन मारने से पीछे नहीं हटा.
सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स की अनसीन तस्वीरें देख काफी खुश होते हैं. आजकल सेलेब्स की चाइल्डहुड फोटो का ट्रेंड चल रहा है. कई बार तो तस्वीर में दिख रहा सेलेब कौन है फैंस आसानी से पहचान जाते हैं. लेकिन कभी तो काफी माथापच्ची के बाद भी फैंस तस्वीर में नजर आ रहे स्टार का नाम गेस नहीं कर पाते. इन दिनों वायरल हो रही एक तस्वीर के साथ भी कुछ ऐसा ही है.
More Related News













