
बंदर-सांप के बीच शूटिंग करती हैं रुपाली गांगुली, अनिरुद्धाचार्य से मिलीं, क्यों छलके आंसू?
AajTak
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पहली बार वृंदावन पहुंचकर अनिरुद्धाचार्य के आश्रम गईं, जहां वृद्धा आश्रम की माताओं की दर्दभरी कहानियां सुनकर उनकी आंखें नम हो गईं. अनुपमा फेम एक्ट्रेस ने वहां कथावाचक से बातचीत में एक शॉकिंग खुलासा भी कर डाला.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस और अनुपमा शो से हाउस होल्ड नेम बनीं रुपाली गांगुली कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं. उन्होंने वहां बांके बिहारी के दर्शन तो किए ही, साथ ही उनके वृद्धा आश्रम जाकर घर से निकाली गईं मांओं से मुलाकात की. रुपाली सभी से मिलकर, उनकी आपबीती सुनकर बेहद भावुक हो गईं. उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने सभी मांओं से हाथ जोड़कर मुलाकात की. लेकिन बातचीत के दौरान अपनी शूटिंग को लेकर एक शॉकिंग खुलासा भी कर दिया.
रुपाली की आंखें नम हुईं
रुपाली ने कथावाचक से बातचीत भी की और बताया कि वो पहली बार वृंदावन आई हैं, उन्हें जैसे ही पता चला कि वहां अनिरुद्धाचार्य का आश्रम है, वो खुद को उनसे मिलने से रोक नहीं पाईं. रुपाली को जब अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि उनके आश्रम में सैकड़ों वृद्ध महिलाएं रहती हैं, एक्ट्रेस ने उनसे मिलने की भी इच्छा जताई. रुपाली अपने बेटे के साथ वहां पहुंची थीं.
अनिरुद्धाचार्य ने जब बताया कि कुछ दिन पहले ही एक माता का देहांत हुआ, जब उन्होंने उनके बेटे को कॉल करके बताया कि अंतिम संस्कार करने के लिए आ जाएं तो जवाब मिला कि वो पहले ही कर चुके हैं. घर से निकाली गईं माताओं की ये दुखभरी कहानी सुनकर रुपाली रो पड़ीं. उनकी आंखों से आंसू आ गए.
अनुपमा की फैन वृद्धा आश्रम की महिलाएं
इसके बाद रुपाली ने सभी वृद्धाओं से मुलाकात की और आशार्वाद लिया. रुपाली ये सुनकर बेहद खुश हुईं कि वहां बहुत सी महिलाएं उन्हें अनुपमा के नाम से जानती हैं. सभी ने एक्ट्रेस को गले लगाकर मिलने आने के लिए शुक्रिया अदा किया.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











