
बंगला छोड़ पार्कों में टेंट लगाकर सोएंगे MP के बिजली मंत्री, AC के बजाए पंखे की हवा में लेंगे नींद, फ्रिज की जगह पीएंगे मटके का पानी
AajTak
MP Energy Minister Pradhuman Tomar: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वह डेटा शेयर करेंगे कि एक रात के लिए एसी बंद करने से कितनी बिजली बचाई जा सकती है और कितना प्रदूषण कम हो सकता है.''
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपनी अनोखे संकल्प के कारण चर्चा में हैं. बिजली बचाने की पहल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने घोषणा की है कि 1 जून से 30 जून तक वे रात के समय एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर देंगे, चाहे वे ग्वालियर में अपने घर पर हों, भोपाल में कार्यालय में हों या सरकारी वाहन में हों. इसके बजाय, वे ग्वालियर के कांचमिल रोड स्थित न्यू पार्क में वाटरप्रूफ टेंट लगाकर पंखे के नीचे सोएंगे. साथ ही, उन्होंने तय किया है कि वे पारंपरिक मिट्टी के मटके का पानी पीएंगे, न कि फ्रिज का ठंडा पानी.
मंत्री तोमर ने कहा, ''यह सिर्फ शब्दों की बात नहीं, बल्कि अमल की बात है. हमारे माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने स्वच्छ और हरित भारत बनाने का संकल्प लिया है. यह मेरा उस लक्ष्य की ओर छोटा सा योगदान है.”
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जोर देकर कहा कि उनकी रातें पूरी तरह बिना एसी के बीतेंगी. उन्होंने कहा, ''मैं डेटा शेयर करूंगा कि एक रात के लिए एसी बंद करने से कितनी बिजली बचाई जा सकती है और कितना प्रदूषण कम हो सकता है.''
ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि एसी न केवल भारी मात्रा में बिजली खपत करती है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के जरिए पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाती है. उन्होंने कहा, ''यह बिजली खपत और पर्यावरणीय क्षति ऐसी चीज है जिसे अब अनदेखा नहीं किया जा सकता. इसलिए मैंने रात के समय एसी का उपयोग बंद करने का फैसला लिया है.''
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि भोपाल और ग्वालियर में वे इस प्रतिज्ञा का सख्ती से पालन करेंगे, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में यह संभव नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ''दिन में मैं यथासंभव एसी के उपयोग से बचूंगा, लेकिन वरिष्ठ नेताओं के घर या बैठकों में यह हमेशा संभव नहीं होगा. मैं उनसे अपने एसी बंद करने को नहीं कह सकता; यह उनकी पसंद है. यह मेरी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता है.'' उन्होंने दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि शहरों को प्रदूषणमुक्त बनाया जा सके.
पार्क में सोने की योजना पर मंत्री तोमर ने कहा, ''मेरी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. मेरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है. मैं उनका विनम्र सेवक हूं.''

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








