
फैन के लिए Vidyut Jammwal ने उठाया ऐसा रिस्क, देखकर लोग बोले- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे
AajTak
विद्युत ने एक कन्स्ट्रक्शन वर्कर को होटल के सामने लगे स्कैफोल्डिंग पर देखा और उसे पुकारते हुए उसके साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट कर डाली. इसके बाद विद्युत स्कैफोल्डिंग से नीचे उतरकर आए और उन्होंने अपने इस फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई.
विद्युत जामवाल को ऐसे ही बॉलीवुड का एक्शन स्टार नहीं कहा जाता है. 'फोर्स' से 'सनक' तक उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है, तब जाकर विद्युत आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग और पर्सनालिटी की वजह से वह आज भी लोगों के दिलों की धड़कन बने हुए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में सभी तरह के लोग शामिल हैं.
अपनी आने वाली फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा के लिए सिटी टूर कर रहे विद्युत ने हाल ही में अपने एक फैन को स्पेशल सरप्राइज दिया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वे एक अंडर-कन्स्ट्रक्शन बिल्डिंग में काम कर रहे वर्कर के साथ सेल्फी लेते नजर आए. सुनने में ये जितना मामूली लग रहा है, उतना है नहीं.
Om vs Rocketry Box Office Collection: आर माधवन से आगे निकले आदित्य रॉय कपूर, ये है फिल्मों की कमाई
हुआ कुछ यूं कि विद्युत लखनऊ में अपने होटल के कमरे की बालकनी से बाहर झांक रहे थे, जहां वह अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा को प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए हैं. उन्होंने एक कन्स्ट्रक्शन वर्कर को होटल के सामने लगे स्कैफोल्डिंग पर देखा और उसे पुकारते हुए उसके साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट कर डाली. इसके बाद विद्युत स्कैफोल्डिंग से नीचे उतरकर आए और उन्होंने अपने इस फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई. अपने फैन की तारीफ करते हुए विद्युत ने उन्हें कहा, "आपसे ज्यादा स्टंट कोई नहीं करता".
लोगों ने एक्टर पर लुटाया प्यार
दोनों का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स पर विद्युत की जी भरकर प्रशंसा की है. किसी ने उन्हें 'सोने के दिल वाला इंसान' कहा तो किसी ने उन्हें 'विनम्र शख्सियत' बताया है. एक यूजर ने लिखा- 'आपके जैस कोई नहीं है सर'. एक अन्य ने लिखा- 'एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे'. ऐसे ही कई लोगों ने विद्युत पर बेशुमार प्यार लुटाया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










