
फुल टैंक में 400KM... तगड़ी बचत, मोटी कमाई! महिंद्रा ने लॉन्च किया Bolero CNG पिक-अप, कीमत है इतनी
AajTak
Mahindra Bolero MaXX CNG: हैवी-ड्यूटी के लिए डिज़ाइन किए गए इस पिक-अप में दोनों एक्सल पर लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन और 16-इंच के टायर मिलते हैं. इसे आईमैक्स कनेक्टेड व्हीकल तकनीकी से लैस किया गया है, जो फ्यूल मॉनिटरिंग, ट्रिप ट्रैकिंग, इंजन डायग्नोस्टिक्स की रियल टाइम जानकारी देता है.
Mahindra Bolero MaXX CNG: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बोलेरो पिक-अप रेंज का विस्तार करते हुए नई बोलेरो मैक्स पिक-अप (Bolero Pik-Up) एचडी 1.9 सीएनजी को लॉन्च किया है. ये एक हैवी-ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल है जिसकी शुरुआती कीमत 11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी का दावा है कि ये पिक-अप फुल लोडिंग के बावजूद बेहतर माइलेज देने के लिए डिज़ाइन की गई है.
इस पिक-अप में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज सीएनजी इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 82 बीएचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. महिंद्रा का दावा है कि यह सेटअप पिकअप को पूरे लोड के तहत भी फ्यूल एफिशिएंट बनाता है. इसमें बेस्ट-इन-क्लॉस पेलोड कैपेसिटी मिलती है. ये बाद 1.85 टन माल लोड करने में सक्षम है, जो इसे सीएनजी कैटेगरी में सबसे बेहतर बनाता है.
महिंद्रा का कहना है कि, इसमें 180 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है. इसके अलावा ये पिक-अप फुल टैंक सीएनजी में तकरीबन 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. हैवी-ड्यूटी, तगड़ा पेलोड और शानदार माइलेज इस बोलेरो पिक-अप को काफी किफायती बनाते हैं. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, और पावर स्टीयरिंग के साथ शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में बेहतर राइड प्रदान करता है.
हैवी-ड्यूटी के लिए डिज़ाइन किए गए इस पिक-अप में दोनों एक्सल पर लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन और 16-इंच के टायर मिलते हैं. जो इसके खराब सड़कों पर भी स्टेबिलिटी प्रदान करते हुए लोड-बेयरिंग को सपोर्ट करते हैं. महिंद्रा ने पहली बार सीएनजी पिकअप में आईमैक्स कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह सिस्टम फ्यूल मॉनिटरिंग, ट्रिप ट्रैकिंग, इंजन डायग्नोस्टिक्स और व्हीकल यूटिलिटी के लिए रियल टाइम टेलीमैटिक्स प्रदान करता है.
Bolero Pik-Up में परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी के अलावा कुछ ख़ास फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें ड्राइवर के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए एयर कंडीशनिंग, हीटर और हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है. इसके अलावा D+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन एक अतिरिक्त यात्री को भी बैठाने की सुविधा देता है. इसमें कार्गो बेड भी दिया गया है, जिसकी लंबाई 3050 मिमी है - जो इसे भारी सामान को ढोने के लिए बेहतर बनाता है.

ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में लोगों ने एक रात आसमान को गुलाबी रंग में चमकते देखा. यह नजारा इतना अजीब था कि लोग इसे ऑरोरा (नॉर्दर्न लाइट्स) या किसी रहस्यमयी घटना से जोड़ने लगे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. हालांकि बाद में पता चला कि यह कोई अंतरिक्षीय घटना नहीं, बल्कि जमीन पर मौजूद तेज रोशनी और मौसम का असर था.

Makar Sankranti 2026 Date: मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के दुर्लभ संयोग ने लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. एक ओर शास्त्र सूर्य गोचर के दिन संक्रांति मनाने की बात कह रहे हैं, तो दूसरी ओर एकादशी के नियम खिचड़ी पर्व की तारीख पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में सही तिथि जानना श्रद्धालुओं के लिए जरूरी हो गया है. तो आइए जानते हैं इस पर्व की सही तिथि.

Aaj 13 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 13 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 15.17 बजे तक फिर एकादशी तिथि, विशाखा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में शाम 17.21 बजे तक फिर वृश्चिक में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.09 बजे से दोपहर 12.51 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.07 बजे से दोपहर 16.26 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

Reuters की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत सरकार Apple, Samsung और अन्य मोबाइल कंपनियों से उनके ऑपरेटिंग सिस्टम का सोर्स कोड साझा करने को कह रही है, और 83 नए सुरक्षा मानक लागू करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों को किसी भी बड़े सॉफ़्टवेयर अपडेट से पहले सरकार को सूचित करना होगा. हालांकि, भारत सरकार की आधिकारिक एजेंसी PIB ने इस रिपोर्ट को फर्जी और भ्रामक बताया है.









