
फीका रहा Antim का पहले दिन का कलेक्शन, Salman Khan की इन 5 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर मचाया है धमाल
AajTak
लोग अभी भी कोरोना की दूसरी लहर के खौफ को भुला नहीं पाए हैं. सलमान की फिल्म अंतिम की ओपनिंग डे की कमाई इस बात का सबूत है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 5 करोड़ रुपये की कमाई की है. सलमान के स्टार्डम और उनके पुराने रिकॉर्ड्स को देखते हुए ये कमाई बहुत कम मानी जा रही है. आइये जानते हैं सलमान खान की वो पांच फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के दिन धमाकेदार कमाई की.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि बॉक्स ऑफिस के अखाड़े के सुल्तान सलमान खान ही हैं. पिछले 10-12 सालों में सलमान खान की फिल्मों ने इतनी शानदार कमाई की है कि वे फिल्म दर फिल्म अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते नजर आते हैं. एक्टर की फिल्मों के लिए 100-200 करोड़ की कमाई करना तो आम बात हो गई है. जब भी सलमान भाई की फिल्म रिलीज होती है एक अलग ही कीर्तिमान रचती है. मगर लगता है कोरोना काल में सलमान खान का वो जादू भी अब नहीं दिख रहा. लोग अभी भी कोरोना की दूसरी लहर के खौफ को भुला नहीं पाए हैं. सलमान की फिल्म अंतिम की ओपनिंग डे की कमाई इस बात का सबूत है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 5 करोड़ रुपये की कमाई की है. अभी भी कुछ जगहों पर थियेटर्स नहीं खुले हैं और पूरी क्षमता के साथ ऑडियंस भी सिनेमाहॉल में नहीं बैठाई जा रही.













