
प्रियदर्शन का विज्ञान-अनीस बज्मी की भूत-बाधा में मंजुलिका का मेकओवर... भूतिया 'भूल भुलैया' में गुमशुदा कहानी
AajTak
2007 में शुरू हुई 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी अपनी तीसरी फिल्म तक पहुंच चुकी है. अब जबकि 'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर में लोग मंजुलिका नाम की दो भूतनियों के बीच 'तेजा मैं हूं, मार्क इधर है' वाला बवाल देखकर एक्साइटेड हो रहे हैं, तब एक बात पर ध्यान जाता है- क्या मंजुलिका एक भूतनी थी भी?
हॉरर और कॉमेडी फिल्मों के लिए शानदार कमाई लेकर आए इस साल में, ऑनस्क्रीन भूत-प्रेत कम्युनिटी की असली उस्ताद मंजुलिका भी दमदार वापसी करने के लिए तैयार है. हाल ही में कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर आया जिसमें सबसे बड़ी अट्रेक्शन विद्या बालन उर्फ असली मंजुलिका की वापसी है.
हालांकि, ट्रेलर में साइबर फ्रॉड की तर्ज पर हुए किसी हॉरर फ्रॉड जैसा मसला भी है और माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका के रोल में नजर आ रही हैं. 'भूल भुलैया 3' में जहां कार्तिक का किरदार रूह बाबा दो प्रेतात्माओं के कन्फ्यूजन का सॉल्यूशन खोजने में परेशान है, वहीं जनता इस फिल्म से दिवाली के मौके पर थिएटर्स में धमाका करने की उम्मीद लगाए हुए है.
2007 में शुरू हुई 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी अपनी तीसरी फिल्म तक पहुंच चुकी है. अब जबकि 'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर में लोग मंजुलिका नाम की दो भूतनियों के बीच 'तेजा मैं हूं, मार्क इधर है' वाला बवाल देखकर एक्साइटेड हो रहे हैं, तब एक बड़ी लॉजिकल मगर भुला दी गयी बात पर ध्यान जाता है- क्या आपको याद है कि 'भूल भुलैया' के नए सीक्वल जिस मंजुलिका भूतियापे पर टिके हैं, असल में वैसी कोई भूतनी कहानी में है ही नहीं?!
30 साल पहले स्क्रीन पर जन्मी थी 'मंजुलिका' की कहानी 1993 में रिलीज हुई नेशनल अवॉर्ड विनिंग मलयालम फिल्म 'मनिचित्रथालु' को, इंडियन सिनेमा में बनी बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स में से एक माना जाता है. आज इंडिया के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक फहाद फाजिल के पिता, फाजिल ने ये फिल्म डायरेक्ट की थी और प्रियदर्शन इस फिल्म में सेकंड यूनिट के डायरेक्टर्स में से एक थे. इस फिल्म को अपने समय से बहुत आगे की फिल्म कहा गया क्योंकि 90s के दौर में ये फिल्म मेंटल हेल्थ कंडीशन 'डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर' (Dissociative Identity Disorder) की बात कर रही थी.
सैकड़ों साल पुराने महल में एक लड़की गंगा, बहू बनकर आती है और पुरखों के राज में आई नर्तकी, नागवल्ली की कहानियों से खूब प्रभावित होने लगती है. लोगों को लगता कि उस नागवल्ली का भूत महल में लौट आया है. बाद में पता लगता है कि ये तो घर की बहू है, जो खुद को नागवल्ली समझने लगी है और फिर अमेरिका के साइकेट्रिस्ट बनकर उसका इलाज करने आते हैं मलयालम सिनेमा के आइकॉन मोहनलाल. फिल्म में गंगा / नागवल्ली का किरदार निभाने के लिए शोभना को भी नेशनल अवॉर्ड मिला था.
प्रियदर्शन ने इसी कहानी को अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा के साथ रीमेक किया. इस तरह 14 साल बाद, 2007 में आई 'भूल भुलैया'. इतने लंबे वक्त बाद रीमेक बना तो नाम भी बदले गए. नागवल्ली बनी मंजुलिका और डॉक्टर सनी का नाम बदलकर हो गया डॉक्टर आदित्य. यानी अब 'भूल भुलैया 3' में मंजुलिका का जो मिथ आप देखने जा रहे हैं वो असल में 30 साल से ज्यादा पुराना है. पॉइंट की बात ये है कि पहली फिल्म तक मंजुलिका 'मिथ' ही थी, 'घोस्ट' नहीं. मगर तीसरी फिल्म तक आते-आते इस किरदार के साथ ऐसा वन टू का फोर हुआ है कि मंजुलिका सच में कहीं होती तो उसे चक्कर आ जाते!













