
प्रियंका से कैटी पेरी तक, इन सेलेब्स का फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन रहा राजस्थान, अब कटरीना-विक्की की बारी!
AajTak
इससे पहले भी राजस्थान कई सेलेब्स की लैविश वेडिंग का गवाह बना है. इस लिस्ट में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड सेलेब्स भी शुमार हैं. रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान के महलों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. तो चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिनकी राजस्थान में रॉयल वेडिंग हुई.
डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड फॉलो करते हुए बॉलीवुड के rumoured कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के राजस्थान में आलीशान वेडिंग करने की चर्चा है. विदेशी लोकेशन को ना चुनकर कटरीना और विक्की ने राजस्थान के खूबसूरत किले में शाही शादी करने का फैसला किया है. वैसे दोनों के शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है. लेकिन उनका राजस्थान को वेडिंग डेस्टिनेशन चुनना नया नहीं है.
इससे पहले भी राजस्थान कई सेलेब्स की लैविश वेडिंग का गवाह बना है. इस लिस्ट में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड सेलेब्स भी शुमार हैं. राजस्थान की संस्कृति, परंपरा, ऐतिहासिक किला-पैलेस, राजशाहीपन हमेशा ही सेलेब्स या विदेशियों को आकर्षित करते आया है. रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान के महलों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. तो चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिनकी राजस्थान में रॉयल वेडिंग हुई.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











