
प्रियंका चोपड़ा की किराएदार हैं जैकलीन, 1 महीने का इतने लाख दे रहीं रेंट
AajTak
जैकलीन तीन साल में प्रियंका को 2 करोड़ 44 लाख 8 हजार रुपये बतौर रेंट देने वाली हैं. वे तीन साल के बाद भी प्रियंका के इस अपार्टमेंट में रहती हैं या शिफ्ट कर जाती हैं, ये सभी साफ नहीं किया गया है.
बॉलीवुड सेलेब्स का लैविश लाइफस्टाइल और उनकी जिंदगी का चकाचौंध ही वो पहलू है जो तमाम फैन्स उनकी तरफ खींचता भी हैं और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित भी करता है. लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक कलाकार को किसी दूसरे कलाकार का घर रेंट पर लेना पड़े. अब जो कम देखने को मिलता है, वैसा ही कुछ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने किया है. प्रियंका चोपड़ा की किराएदार जैकलीनMore Related News













