
प्रज्वल रेवन्ना सेक्स टेप उजागर करने वाले BJP नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप
AajTak
बीजेपी नेता देवराज गौड़ा के खिलाफ होलेनरसीपुरा टाउन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. महिला के पति ने 30 मार्च को देवराज गौड़ा के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि गौड़ा ने उनके घर में घुसकर दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी. हालांकि, माना जा रहा है कि मामला प्रॉपर्टी की बिक्री से जुड़ा हुआ है.
प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल को उजागर करने वाले बीजेपी नेता देवराज गौड़ा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. मामले में एफआईआर 1 अप्रैल को दर्ज की गई थी. हालांकि, इसका खुलासा अब हुआ है. देवराज गौड़ा वही शख्स हैं, जिन्हें पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल को उजागर करने वाले मुख्य किरदारों में से एक माना जाता है.
देवराज गौड़ा के खिलाफ होलेनरसीपुरा टाउन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. महिला के पति ने 30 मार्च को देवराज गौड़ा के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि गौड़ा ने उनके घर में घुसकर दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी. हालांकि, माना जा रहा है कि मामला प्रॉपर्टी की बिक्री से जुड़ा हुआ है.
10 महीने तक परेशान करने का आरोप
प्रॉपर्टी से जुड़े मामले को लेकर ही महिला की देवराज गौड़ा से पहचान हुई थी. महिला का दावा है कि देवराज ने मदद के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया. FIR के मुताबिक देवराज गौड़ा ने महिला को प्रॉपर्टी बेचने में मदद करने के बहाने 10 महीने तक परेशान किया.
सुनसान जगह पर ले जाकर की छेड़छाड़
शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि देवराज गौड़ा उसे सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं गौड़ा ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग भी की है.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.






