पास-फेल के खेल में गई मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति की कुर्सी
ABP News
एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी में ये घोटाला व्यापम फर्जीवाड़े की तर्ज पर अंजाम दिया गया है, जहां छात्र-छात्राओं को पास-फेल करने का बड़ा खेल, खेले जाने की जानकारी सामने आई है.
Marksheet Scam in Jabalpur: मध्य प्रदेश की मेडिकल यूनिवर्सिटी में घोटाले के आरोपों के बाद कुलपति टी एन दुबे ने इस्तीफा दे दिया है. जबलपुर स्थित इस यूनिवर्सिटी ने कथित तौर पर पास-फेल का खेल चल रहा था, जिसमें परीक्षा कराने वाली ठेका कंपनी माइंड लॉजिक्स पर भी तमाम तरह की अनियमितता के आरोप लगे थे. प्रदेश सरकार ने जून में इस कंपनी को टर्मिनेट भी कर दिया था. आरोप है कि यूनिवर्सिटी में उन छात्रों को भी पास कर दिया गया, जिन्होंने कभी परीक्षा ही नहीं दी. मध्य प्रदेश की इकलौती मेडिकल यूनिवर्सिटी जिसका मुख्यालय जबलपुर में है, में बड़ा घोटाला होने की बू आ रही है. एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी में ये घोटाला व्यापम फर्जीवाड़े की तर्ज पर अंजाम दिया गया है, जहां छात्र-छात्राओं को पास-फेल करने का बड़ा खेल, खेले जाने की जानकारी सामने आई है.More Related News