
पासपोर्ट और ग्रीन कार्ड लेकर विदेश भाग गया पति, बच्चा न होने पर करता था टॉर्चर... स्पेन से लौटी महिला की आपबीती
AajTak
पंजाब (Punjab) की रहने वाली महिला बीते दिनों पति के साथ विदेश से लौटी थी. महिला का आरोप है कि पति और ससुरालीजन मेरा पासपोर्ट और ग्रीन कार्ड लेकर विदेश चले गए हैं. बच्चा न होने की वजह से पति और ससुराल के लोग अभद्र व्यवहार करते हैं. पति ने विदेश में मारपीट भी की. वे सभी तलाक का दबाव बना रहे हैं.
पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में स्पेन (Spain) से लौटी एक महिला का पति और ससुराली उसे पंजाब में छोड़कर विदेश भाग गए. विदेश जाते जाते महिला का पासपोर्ट (Passport) और सिटीजनशिप कार्ट भी अपने साथ ले गए. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराली उसे परेशान कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर देर रात थाना डिवीजन नंबर-8 में शिकायत दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से जालंधर के प्रीत नगर की रहने वाली अनुराधा स्पेन में रह रही थी. अनुराधा की शादी जालंधर के रहने वाले इंदर नाम के युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों स्पेन चले गए थे. पहले तो सब कुछ सही चला, मगर फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. महिला का आरोप है कि ससुराली अक्सर उससे अभद्र व्यवहार करते थे.
यहां देखें Video
एएसआई फकीर सिंह ने बताया कि महिला ने पति और ससुरालियों पर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 8 लाख दहेज और बरातियों के लिए बीयर... दूल्हे पक्ष की डिमांड सुन लड़की ने शादी से किया इनकार, सजे-धजे बैठे रह गए बाराती
जालंधर के थाना-8 में पहुंची पीड़ित महिला अनुराधा ने कहा कि शादी के बाद से बच्चा नहीं हुआ तो इस बात को लेकर ससुरालियों ने मुझे बुरा भला कहा. कई बार मेरे साथ मारपीट भी की, मगर अपना घर बचाने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा. कुछ दिन पहले ससुरालियों के साथ मैं भारत लौट आई थी, मगर शनिवार की देर रात ससुराली स्पेन चले गए. वे लोग जाते जाते मेरा पासपोर्ट और उसका सिटीजनशिप कार्ड भी साथ ले गए.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











