
पाकिस्तान के 'Two to tango' वाले बयान पर भारत का पलटवार, कहा- 'T' का मतलब टैररिज्म
AajTak
इस पर भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इसमें 'T' शब्द का मतलब टेररिज्म है न कि टैंगो. बता दें कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध 2019 से बंद हैं, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत के साथ अपने राजनयिक संबंध भी घटा दिए थे.
भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर तीखा हमला किया है. दरअसल, एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ संबंधों को लेकर कहा था कि 'It takes two to tango'. इसका मतलब है कि किसी भी रिश्ते, विवाद या समस्या को हल करने के लिए दोनों पक्षों का सहयोग और भागीदारी जरूरी होती है, ये एकतरफा नहीं होता है. पाकिस्तान ने इसे 'दो हाथ से ताली बजने' जैसा बताया था.
इस पर भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इसमें 'T' शब्द का मतलब टेररिज्म है न कि टैंगो. बता दें कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध 2019 से बंद हैं, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत के साथ अपने राजनयिक संबंध भी घटा दिए थे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने यह भी कहा था कि अच्छे संबंध बनाने के लिए जिम्मेदारी एकतरफा नहीं हो सकती. डार ने कहा कि संबंधों को बेहतर बनाने में मदद के लिए माहौल बनाने की जरूरत है.
एक दिन पहले यानी गुरुवार को विदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए इशाक डार ने पिछले साल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान के कूटनीतिक प्रयासों पर प्रकाश डाला.
भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आपसी प्रयास के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए दो लोगों की जरूरत होती है. डार ने अगले महीने बांग्लादेश की यात्रा की योजना की भी घोषणा की और कहा कि पिछले साल अगस्त में हसीना सरकार के पतन के बाद इस्लामाबाद और ढाका संबंधों को फिर से मजबूत कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










