
'पाकिस्तान अपने हालात संभाल नहीं पा रहा, भारत आकर क्या होगा', बोले विजय देवरकोंडा
AajTak
विजय देवरकोंडा ने पहलगाम हमले पर बात की और कहा कि कश्मीर भारत का है और कश्मीरी हमारे अपने लोग हैं. विजय ने याद करते हुए कहा कि दो साल पहले मैं कश्मीर में फिल्म 'खुशी' की शूटिंग कर रहा था. वहां के लोगों के साथ मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं.
साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया. हैदराबाद में हुए सूर्या स्टारर फिल्म 'रेट्रो' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान विजय ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और मुश्किल समय में भारतीयों के एकजुट रहने की अपील की.
विजय देवरकोंडा ने कट्टरपंथ को खत्म करने के लिए शिक्षा को सबसे अहम जरिया बताया. उन्होंने कहा कि 'कश्मीर में जो हो रहा है, उसका समाधान भी यही है कि उन (आतंकवादियों) को शिक्षित किया जाए ताकि वे ब्रेनवॉश न हों. आखिर उन्हें क्या हासिल होगा? कश्मीर भारत का है और कश्मीरी हमारे अपने लोग हैं.'
पाकिस्तान के लोग ही अपने मुल्क के खिलाफ
विजय ने अपनी फिल्म खुशी की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि दो साल पहले मैं कश्मीर में फिल्म 'खुशी' की शूटिंग कर रहा था. वहां के लोगों के साथ मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं.
विजय ने पाकिस्तान की हालत पर कड़वी टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने ही लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम है. वो बोले कि 'पाकिस्तान अपने लोगों का ध्यान नहीं रख पा रहा है. वहां के लोगों के पास न ठीक से बिजली है न पानी. तो फिर वो यहां (भारत) आकर क्या करना चाहते हैं? भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां के लोग खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसे ही चलता रहा तो वे खुद ही अपनी सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगे.'
विजय ने दिया एजुकेशन पर जोर

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












