
'पहलवानों को बांटा ना जाए, इनकी जाति तिरंगा', खाप महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, बताया आगे का प्लान
AajTak
बुधवार को पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरपुर में भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाई थी. इस दौरान हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खाप नेता शामिल हुए. किसान नेता ने यह भी कहा कि, 'अभी सरकार हमें जाति में बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन जो लड़े उनकी कभी कोई जाति नहीं थी वे योद्धा थे. इन लड़कियों के साथ भी ऐसा ही है.
पहलवानों के समर्थन में सामने आई भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत की. इस दौरान BKU के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि, सरकार याद रखे कि 5 दिन का अल्टीमेटम है. पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है. असल में खाप नेता ने हरिद्वार जाकर पहलवानों को गंगा में मेडल प्रवाहित करने से रोका था और पांच दिन मांगे थे. इस दौरान टिकैत ने सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था. महापंचायत में फैसला लिया गया कि कुरुक्षेत्र में एक और महापंचायत बुलाई जाए.
खाप का फैसला सबको होगा मंजूरः टिकैत भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलवानों के आंदोलन के अगले कदम पर चर्चा के लिए मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में महापंचायत बुलाई थी. टिकैत ने इस दौरान याद दिलाया कि 5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि महापंचायत में खाप नेता जो भी फैसला करेंगे, वह सबको मंजूर होगा. टिकैत बालियान खाप के मुखिया हैं. महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खाप नेता शामिल हुए.
सोरम गांव में हुई इस महापंचायत में ये फैसला लिया गया है कुरुक्षेत्र में एक और महापंचायत बुलाई गई है. इसके साथ ही गुरुवार को हुई महापंचायत में लिए गए निर्णय को सुरक्षित रखने का प्रस्ताव दिया गया. खाप प्रमुखों का अनुरोध है कि कुरुक्षेत्र की महापंचायत के बाद अंतिम निर्णय की घोषणा की जाए.
किसान नेता ने उठाए सवाल महापंचायत में क्या फैसला लिया गया, इस बार में राकेश टैकैत ने मीडिया को ब्रीफ किया. उन्होंने कहा कि एक खाप चौधरी समिति बनाई जाएगी और हम तय करेंगे कि किससे मिलना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, गुरुवार को हुई बैठक के निर्णय की घोषणा कुरुक्षेत्र में होने वाली महापंचायत में की जाएगी. इस दौरान किसान नेता ने कहा कि, 'POCSO मामलों में कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कानून में संशोधन होगा कि गिरफ्तारी नहीं बल्कि जांच पहले होगी? टिकैत ने कहा कि सच्चाई ये है कि वह केवल अपने लोगों को ही बचाएंगें. लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि खाप पंचायत और ये लड़कियां हारने वाली नहीं हैं. हम इसके लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे.'
'जाति में बांटने की कोशिश कर रही है सरकार' किसान नेता ने यह भी कहा कि, 'अभी सरकार हमें जाति में बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन जो लड़े उनकी कभी कोई जाति नहीं थी वे योद्धा थे. इन लड़कियों के साथ भी ऐसा ही है. पहले उन्होंने हिंदू मुस्लिम किया, यूपी में हिंदू मुस्लिम किया. लालू परिवार को तोड़ा, मुलायम सिंह परिवार को विभाजित किया. वे केवल बांटना चाहते हैं.' लेकिन ये लड़कियां ये पहलवान तिरंगा जाति से हैं. वे विदेश में राष्ट्रीय ध्वज के साथ गई थीं.'
'जारी रहेगी लड़ाई' इन लड़कियों को पुलिस ने परेशान किया. उन पर अत्याचार किए हैं. यह लड़ाई जारी रहेगी. जरूरत पड़ी तो यह लड़ाई देशव्यापी हो जाएगी. हम अयोध्या गए, वहां भी हमें समर्थन मिला. संत महात्माओं ने भी हमारा साथ दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक खाप चौधरी की समिति बनाई जाएगी और हम तय करेंगे कि किससे मिलना है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








