
पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में दिव्या खोसला, बोलीं- वो एक फिल्म साइन करने वाला था
AajTak
दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर एक लॉन्ग पोस्ट लिखा है और उनका दावा है कि पर्ल पर रेप के जो आरोप लगे हैं वो झूठे और गलत है. दिव्या ने कहा- ये बहुत सीरियस चार्ज हैं और इसका पर्ल के करियर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. वो जीवन में अभी शुरुआत कर रहा था. टेलीविजन ने उन्हें स्टारडम दिया था.
टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पुलिस कस्टडी में हैं. उनके ऊपर नाबालिग से रेप का आरोप है. हालांकि, टीवी फ्रेटरनिटी के कई बड़े स्टार्स पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में हैं. एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, हिना खान, अली गोनी, सुरभि ज्योति जैसे कई स्टार्स ने पर्ल के सपोर्ट में पोस्ट की हैं और उनके लिए न्याय की मांग की है. अब एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी पर्ल के समर्थन में आ गई हैं. पर्ल के सपोर्ट में आईं दिव्या खोसला दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर एक लॉन्ग पोस्ट लिखा है और उनका दावा है कि पर्ल पर रेप के जो आरोप लगे हैं वो झूठे और गलत है. दिव्या ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा- 'ये बहुत सीरियस चार्ज हैं और इसका पर्ल के करियर पर प्रभाव पड़ेगा. वो जीवन में अभी शुरुआत कर रहा था. टेलीविजन ने उन्हें स्टारडम दिया था. और मैं आपको बता सकती हूं, वो एक बहुत बड़ी फिल्म साइन करने की कगार पर थे. पर अब सब कुछ खो गया है.'More Related News













