
पद्मश्री ‘चाणक्य’ ChandraPrakash Dwivedi बोले- नेशनलिस्ट क्यों न हों…किसका एजेंडा लें यूएस-यूके का?
AajTak
फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को केंद्र सरकार ने पद्मश्री से नवाजा है. 1991 में दूरदर्शन पर आए धारावाहिक चाणक्य के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने चाणक्य की मुख्य भूमिका खुद ही निभाई थी. इसने उन्हें घर-घर में जाना पहचाना चेहरा बना दिया. aajtak.in ने इस मौके पर चंद्रप्रकाश से लंबी बातचीत की.
फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को केंद्र सरकार ने पद्मश्री से नवाजा है. वर्ष 1991 में दूरदर्शन पर आए धारावाहिक चाणक्य के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने चाणक्य की मुख्य भूमिका खुद ही निभाई थी. इसने उन्हें घर-घर में जाना पहचाना चेहरा बना दिया. aajtak.in ने इस मौके पर उनसे लंबी बातचीत की.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












