
पत्नी नताशा संग हनीमून पर निकले वरुण धवन? बोट राइड लेते शेयर की सेल्फी
AajTak
शादी के बाद वरुण तुरंत काम पर लौट आए थे. प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और कोरोना काल की वजह से इस न्यूलीवेड कपल का हनीमून प्लान नहीं हो पाया लेकिन उन्होंने एक-दूसरे के साथ समय बिताने का नायाब तरीका ढूंढ लिया.
एक्टर वरुण धवन इस वक्त अरुणाचल प्रदेश में अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है जो उनके साथ अरुणाचल प्रदेश में हैं. वरुण ने बोट राइड करते हुए दोनों की सेल्फी साझा की है, साथ ही ये भी बता दिया है कि वे हनीमून पर नहीं हैं. दोनों की यह फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. कुछ ही घंटों के अंदर वरुण और नताशा की इस तस्वीर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किए हैं. मालूम हो शादी के बाद वरुण तुरंत काम पर लौट आए थे. प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और कोरोना काल की वजह से इस न्यूलीवेड कपल का हनीमून प्लान नहीं हो पाया लेकिन उन्होंने एक-दूसरे के साथ समय बिताने का नायाब तरीका ढूंढ लिया. दोनों साथ में अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं. अरुणाचल की ठंडी वादियों में वरुण और नताशा गर्म कपड़ों में दिखाई दिए. दोनों के चेहरे की रौनक बता रही है कि काम के बीच भी वरुण और नताशा का वक्त अच्छा बीत रहा है.More Related News













