
पति से ज्यादा कमाती हैं फराह खान, रिश्ते के बीच आया घमंड! किया साथ काम न करने का फैसला
AajTak
फराह खान और पति शिरीष कुंदर में ना सिर्फ उम्र का फासला है, बल्कि उनके अचीवमेंट्स में भी काफी फर्क है. वो बता चुकी हैं कि शुरुआत में उनके रिश्ते में इस वजह से दूरियां आने लगी थी, इसलिए नहीं कि कपल उस तरह से सोचते थे. बल्कि आसपास के लोग उन्हें उनके बीच के फर्क का एहसास कराते थे.
फराह खान ने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही वो एक बेहतरीन कोरियोग्राफर से डायरेक्टर के तौर पर भी बेहद सफल हो गईं. उनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म मैं हूं ना, जिसमें शाहरुख खान थे, सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम (2007) बनाई, जो उससे भी बड़ी हिट रही.
पति-पत्नी के बीच आई सफलता
शिरीष पहले फराह की फिल्मों में एडिटर थे, अपनी डायरेक्टेड फिल्मों में वो उस सफलता दोहरा नहीं पाए. उनकी पहली फिल्म जान-ए-मन (2006) और जोकर (2012) दोनों असफल रहीं. फराह ने एक बार कहा था कि, “हमने 12 साल की बहुत ज्यादा सफलता और बहुत ज्यादा असफलता झेली है. मैं उन्हें बहुत क्रेडिट देती हूं क्योंकि उन्हें मेरे साथ शादी करने का भार उठाना पड़ता है.”
फराह ने आगे कहा कि उनके रिश्ते में कभी भी अभिमान वाला भाव नहीं आता. यह वही भाव है जिसे 1973 की फिल्म अभिमान में दिखाया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी (जया बच्चन) की सफलता से जलने लगते हैं. फराह ने कहा, “लोग बहुत बातें करते हैं, लेकिन हम सच में बराबरी करते हैं. मुझे कभी नहीं लगता, ‘मैं ज्यादा कमा रही हूं और मेरा पति नहीं.’ क्यों? हम बराबर के साथी हैं.”
फराह के माना गया जिम्मेदार
फराह ने बताया कि वे दोनों बहुत खुश हैं, लेकिन शादी के शुरुआती दिनों में कभी-कभी 'अभिमान' वाली स्थिति आ जाती थी. फराह बोलीं, “जब मैं उनके गानों को कोरियोग्राफ करती थी, शॉट खत्म होते ही सब मुझसे फीडबैक की उम्मीद करते थे. यह एक निर्देशक के लिए अच्छा नहीं लगता. इसलिए हमने तय किया कि हम साथ काम नहीं करेंगे. तुम अपना काम करो और मैं अपना.”

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












