
पति, सास-ससुर और खूनी साजिश... जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला एक लेडी डॉक्टर के कत्ल का राज!
AajTak
कर्नाटक के बेलगावी में डॉ. रेणुका होनाकांडे की हत्या उनके ससुराल वालों ने की थी, जिसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया. चलती बाइक से फेंके जाने के बाद उन्हें उनकी साड़ी से 120 फीट तक घसीटा गया. पोस्टमॉर्टम में घसीटे जाने के घाव और गला घोंटने के निशान मिले - जिससे परिवार की भयावह साजिश का पर्दाफाश हो गया.
Karnataka Belagavi Doctor Renuka Murder Case: एक लेडी डॉक्टर की शादी एक इंजीनियर के साथ होती है. लेकिन शादी के पांच साल बाद भी वो लेडी डॉक्टर मां नहीं बन पाती. अब सास-ससुर अपने खानदान को आगे बढ़ाने के लिए अपने बेटे की दूसरी शादी करना चाहते थे. लेकिन इसके लिए ज़रूरी था कि पहली पत्नी को रास्ते से हटा दिया जाए. इसके बाद उस लेडी डॉक्टर के सास-ससुर और पति ने एक ऐसी साजिश रची, जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया.
सास-ससुर ने बहु को ठिकाने लगाना था. साजिश में पति भी शामिल था. लेकिन कहानी कुछ इस तरह बुनी जानी है कि जब बहु का कत्ल हो तो मौके पर सिर्फ सास और ससुर हो. पति कहीं भी आस पास ना दिखाई दे. प्लानिंग ये थी कि जब बहु की मौत हो तो वो कत्ल एक रोड एक्सिडेंट नजर आए. सारी तैयारी पूरी हो जाती है. अब बस इंतजार था उस पल का जब बहु का कत्ल होना था. बहु की मौत के लिए तारीख चुनी गई 24 मई, दिन शनिवार और वक्त रात का. जबकि जगह पथरीली सड़क. अब चलिए इस साजिश की पूरी कहानी आपको बताते हैं.
34 साल की डॉक्टर रेनुका संतोष होनाकंडे की शादी 38 साल के मैकेनिकल इंजीनियर संतोष होनाकंडे से हुई थी. 65 साल के कमन्ना होनाकंडे और 63 साल की जयश्री होनाकंडे डॉक्टर रेनुका के सास-ससुर हैं. अब चलिए आपको कर्टनाटक के बेलगावी डिस्ट्रिक्ट लिए चलते हैं. बात 24 मई यानि शनिवार की है. बेलगावी के इसी अथानी इलाके में शनिवार की रात एक रोड एक्सिड़ेंट होता है. इस रोड एक्सिडेंट में डॉक्टर रेनुका की मौत हो जाती है. जिस वक्त ये एक्सिडेंट हुआ तब डॉक्टर रेनुका अपने सास ससुर यानि कमन्ना और जयश्री के साथ इसी मोटरसाइकिल पर बैठी हुई थी. डॉक्टर रेनुका सबसे पीछे बैठी थी, बीच में उनकी सास और बाइक चला रहे थे ससुर कमन्ना.
चलती बाइक से अचानक डॉक्टर रेनुका नीचे गिर गईं और इसी दौरान उनकी साड़ी का पल्लू बाइक के पीछे फंस गया. जिसकी वजह से करीब120 फीट तक रेनुका उसी बाइक के साथ पथरीली सड़क पर घिसटती रही और आखिरकार रेनुका की मौत हो गई. रेनुका के सास ससुर के मुताबिक जब उन्हें अहसास हुआ कि रेनुका बाइक से गिर पड़ी है और जब तक वो बाइक को रोक पाते बाइक थोड़ा आगे जा चुकी थी. मामला सीधे सीधे रोड एक्सिडेंट का था. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की और डॉक्टर रेनुका की लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इधर, जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आती है साजिश की पहली परत खुल जाती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर रेनुका की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई बल्कि उसका कत्ल हुआ है, वो भी सिर पर किसी वजनी पत्थर को मारकर और गला घोंटकर. अब चूंकि हादसे के वक्त मोटरसाइकिल पर तीन ही लोग सवार थे. डॉक्टर रेनुका मर चुकी थी. जिंदा बचे थे सास-ससुर. पुलिस ने जांच उन्हीं दोनों से शुरु की. फिर जांच के बाद रेनुका के पति संतोष को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया. तब तक रेनुका की मौत की खबर सुनकर घरवाले भी थाने पहुंच चुके थे. अब सब अपनी अपनी कहानी सुना रहे थे. सबकी कहानी मिलाकर आखिर में जो कहानी सामने आई वो कुछ यूं थी.
रेनुका और संतोष की शादी 2020 में दोनों परिवार की मर्जी से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा शुरु हो गया. अब तक ये झगड़ा दोनों के ही बीच था. लेकिन जब साल बीता और डॉक्टर रेनुका मां नहीं बनी तो संतोष के साथ साथ अब सास ससुर भी उसे ताना देने लगे. वक्त बीतने के साथ डॉक्टर रेनुका पर पति और सास ससुर के जुल्म बढ़ते चले गए. लेकिन तमाम जुल्म सहने के बावजूद रेनुका कभी लौटकर अपने मायके नहीं गई. वो ससुराल में ही डटी रही. 5 साल बीत गए.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है.

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के उद्घाटन समारोह में सत्ताधारी दल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू को कलंकित करने की परियोजना आज की मुख्य रणनीति है. गांधी ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ नेहरू को मिटाना नहीं, बल्कि देश की सामाजिक और राजनीतिक नींव को नष्ट करना है.

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद रेलवे ने कमान संभाल ली है और अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने 37 ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं. जबकि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं. पश्चिम रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 'ट्रेन ऑन डिमांड' के तहत साबरमती से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.







