
पति की मौत पर दुख मनाने की बजाय प्रॉपर्टी छिपाने में बिजी प्रिया, संजय कपूर की मां का आरोप
AajTak
बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद छिड़ा हुआ है. उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव पर संपत्ति हड़पने और छुपाने के आरोप लगे हैं. संजय की मां रानी कपूर और एक्स वाइफ करिश्मा कपूर कोर्ट में संपत्ति के लिए लड़ रही हैं. कोर्ट में संपत्ति की असलियत और वसीयत की वैधता पर बहस जारी है.
बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत के बाद उनके परिवार में जंग छिड़ी हुई है. ये जंग संजय की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर है, जिसमें सभी को अपना हिस्सा चाहिए. हालांकि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव पर सभी ने इस संपत्ति को हड़पने, हेरा-फेरी सहित कई बड़े आरोप लगाए हैं. एक तरफ संजय कपूर की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, बिजनेसमैन और अपने बच्चों के हिस्से के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ संजय की मां रानी कपूर हैं. सभी प्रिया के खिलाफ कानूनी जंग में शामिल हैं.
संजय की मां के बड़े आरोप
एक बार फिर मामले की सुनवाई कोर्ट में हुई. यहां वरिष्ठ अधिवक्ता वैभव गग्गर ने रानी कपूर की ओर से दावा किया कि उनके बेटे संजय कपूर की सालाना सैलरी 60 करोड़ रुपए थी. फिर भी उनके बैंक खाते में 2 करोड़ रुपये से भी कम पैसे हैं. उनकी क्रिप्टो संपत्ति मात्र करीब 1.69 करोड़ रुपये है. अधिवक्ता ने बड़े पैमाने पर संपत्ति छुपाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से प्रिया कपूर को निर्देश देने की मांग की कि वह पिछले दो साल में खुद और संजय कपूर की सभी संपत्तियों का पूरा ब्योरा पेश करें.
दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की मां रानी कपूर ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि उनके बेटे की मौत के बाद उनकी बहू प्रिया ने शोक मनाने के बजाय उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की हर संभव कोशिश की है. रानी कपूर ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की वसीयत के बारे में कभी नहीं बताया गया. उस वसीयत में उनकी मां के अस्तित्व का कोई जिक्र तक नहीं है, जबकि संजय ने जीते जी दावा किया था कि उन्हें सब कुछ अपनी मां से ही मिला है. रानी के वकील ने कहा, 'वह (संजय) वसीयत में कम से कम यह तो लिखते कि वह अपनी मां को कुछ नहीं देना चाहते.'
संजय-प्रिया में चल रहा था झगड़ा
ये दलीलें जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच के सामने उस मुकदमे की सुनवाई के दौरान की गईं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की कथित वसीयत को चुनौती दी है. यह संपत्ति कथित तौर पर 30,000 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. कोर्ट ने मामले को आगे की दलीलों के लिए 3 दिसंबर को सूचीबद्ध किया है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











